अल्मोड़ा। कोरेना वायरस के बढ़ते हुए प्रकोप को देखते हुए उत्तरांचल पंजाबी महासभा अल्मोड़ा के जिलाध्यक्ष कपिल मल्होत्रा व सहयोगियों ने कोरोना वायरस को लेकर लोगों को सावधानी बरतने का संदेश देते हुए नगर पालिका द्वारा बनाए गए पार्किंग के निकासी गेट पर आने जाने वाले पर्यटकों और लोगों के हाथ धोने की व्यवस्था के लिए एक पानी की टंकी लगायी गई है साथ ही सैनेटाइजर की भी व्यवस्था की गई है और इसकी देखरेख का जिम्मेदारी पार्किंग संचालक दीपेश चंद्र जोशी और मंगल सिंह द्वारा ली गई है। कपिल मल्होत्रा का कहना है कि इस पार्किंग में सभी तरह के पर्यटक आते हैं इसलिए उनको हाथ धोने के लिए यह सुविधा उत्तरांचल पंजाबी महासभा अल्मोड़ा दवारा उपलब्ध कराई गई है। इस सुविधा से लोगों के साथ मिल कर कोरोना वाइरस से लड़ा जा सकता है। और देश हित में एक कदम बढ़ाया जा सकता है। जिलाध्यक्ष ने लोगों से अपील की है कि जागरूक बनें, संक्रमण से बचाव ही इस बीमारी लड़ने का तरीका है इसलिए डब्ल्यू एच ओ के दिशा निर्देशों का पालन करें।