कोविड 19 के लिए दुकानदार सरकार के हर आदेश में सरकार के साथ नजर आते रहे हैं। लेकिन व्यापारियों का एक वर्ग ऐसा भी है जो इस महामारी के दौर में दो जून की रोटी तक जुटा नहीं पा रहा ये वो वर्ग है जो रोज कमाता था और रोज खाता था। इस महामारी में दुकान बंद होने के कारण इनकी रोजी रोटी के लाले पड़ गए है। लेकिन इतने दिन बीत जाने पर भी इस तरह के दुकानदारों की कोई सुध लेने वाला तक कोई नहीं है। इस समस्या से निजात दिलाने के लिए ट्रक ट्रांसपोर्ट यूनियन के अध्यक्ष व पूर्व उपाध्यक्ष नगर व्यापार मंडल ने अल्मोड़ा दीपेश चंद्र जोशी ‘देवा भाई’ और विश्व हिन्दू परिसर के अध्यक्ष मंगल सिंह ने कुछ प्रतिष्ठित व्यापारियों से बात कर इन व्यापारियों के लिए राशन की एक किट बना कर देने का काम किया है। व्यापारियों की मदद करने वाले हाथों में सतीश गुप्ता, दिनेश शाह, बलवीर राज धवन, गुरु चरण, रामप्रकाश, दिनेश तिवारी आदि व्यापारी हैं। इनके सहयोग से 50 राशन की किट अल्मोड़ा के जरूरतमंद छोटे व्यापारियों को वितरित की गई। इस कार्य के लिए सभी लोग इनका आभार व्यक्त कर रहे हैं।