अल्मोड़ा-सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय अल्मोड़ा में किये जा रहे नागरिक अभिनन्दन कार्यक्रम को अल्मोड़ा के पूर्व विधायक मनोज तिवारी ने पूरी तरह से सरकारी धन का दुरूपयोग एवं भाजपा का व्यक्तिगत प्रायोजित कार्यक्रम करार दिया।उन्होंने  प्रेस को दिए बयान में आज कहा कि पूर्ववर्ती कांंग्रेस सरकार में स्थानीय जनता की मांग पर उनके द्वारा पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत से वार्ता कर अथक प्रयासों से अल्मोड़ा में आवासीय विश्वविद्यालय की स्थापना करवाई थी। इस आवासीय विश्वविद्यालय की स्थापना इसलिए की गयी थी ताकि पर्वतीय क्षेत्र के युवाओं को स्वरोजगार परक विषयों की शिक्षा अल्मोड़ा में ही मिल सके। परन्तु भाजपा सरकार ने बिना सोचे समझे आवासीय विश्वविद्यालय का विलय सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय में करके पूरे पर्वतीय क्षेत्र के युवाओं के साथ छल करने का काम किया है। तिवारी ने कहा कि सोबन सिंह जीना परिसर को विश्वविद्यालय बनाये जाने पर उसमें आवासीय विश्वविद्यालय का विलय करना यहा के युवाओं के साथ धोखा है। आवासीय विश्वविद्यालय जब अपने स्वरूप में चल रहा था तो उसे एक अलग विश्वविद्यालय के रूप में चलने दिया जाता।उन्होंने कहा कि नागरिक अभिनन्दन कार्यक्रम पूरी तरह से भाजपा का प्रायोजित व्यक्तिगत कार्यक्रम प्रतीत होता है जो उसने अपने मुंह मियां मिठ्ठू बनने के लिए और स्वयं की पीठ  थपथपाने के लिए आयोजित किया है। तिवारी ने कहा कि इससे बेहतर होता कि मुख्यमंत्री अल्मोड़ा में जनता और अधिकारियों के साथ संवाद करके अल्मोड़ा के अस्पतालों की स्थिति को सुधारने का प्रयास करते। तिवारी ने कहा कि अल्मोड़ा के महिला अस्पताल में विगत दिनों अल्मोड़ा की एक बेटी प्रसव के दौरान अपनी जान से हाथ धो बैठती है और उसके चार दिन बाद ही भाजपा नागरिक अभिनन्दन कार्यक्रम आयोजित करवा रही है जो बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है।उन्होंने स्पष्ट रूप से मुख्यमंत्री से मांग की है कि यदि मुख्यमंत्री और भाजपा को नागरिक अभिनन्दन कार्यक्रम से समय मिले तो एक जनसंवाद कार्यक्रम अल्मोड़ा की लगातार बिगड़ रही स्वास्थ्य सेवाओं पर जनता के साथ भी कर लें।वही मनोज तिवारी ने कहा कि यदि यह कार्यक्रम भाजपा का प्रायोजित कार्यक्रम नहीं है तो भाजपा स्पष्ट करे कि इस कार्यक्रम के निमन्त्रण पत्र में क्यों जिले की प्रथम व्यक्ति जिला पंचायत अध्यक्षा और नगर के प्रथम व्यक्ति नगरपालिका अध्यक्ष का नाम अंकित नहीं है?