विहान सामाजिक एवं सांस्कृतिक संस्था अल्मोड़ा एवं लक्ष्मी भंडार हुक्का क्लब के संयुक्त तत्वाधान से चल रही दिशा रंग कार्यशाला में चतुर्थ दिवस लगभग 35 बच्चों ने अपना पंजीकरण करा लिया है आज बच्चों को सुबह 7:00 बजे से 8:00 बजे तक संदीप सिंह नयाल द्वारा शारीरिक व्यायाम योगा मेडिटेशन कराया गया 8:00 से 9:00 तक नरेश बिष्ट एवं उमाशंकर द्वारा माइन एंड मूवमेंट थिएटर एक्साइज कराई गई 9:00 बजे से 10:00 बजे तक रमेश लाल एवं अनूप कुमार द्वारा बच्चों को वॉइस एक्साइज डायलॉग डिलीवरी संगीत की सरगम आदि सिखाए गए
सायं 4 बजे से 7:00 बजे तक चलाया जाएगा 4:00 से 5:00 तक बच्चों को क्रिएटिव आर्ट हमारी रोजमर्रा की वेस्ट चीजों से नाटक एवं घर की अन्य सामग्री बनाना की जानकारी नगर के वरिष्ठ रंगकर्मी त्रिभुवन गिरी महाराज द्वारा दी जा रही है 5:00 से 6:00 तक बच्चों को फिल्म की बारीकियों से रूबरू कराने के लिए फिल्म अभिनेता वरिष्ठ रंगकर्मी भास्कर जोशी जी द्वारा सिखाया जा रहा है 6:00 से 6:30 तक बच्चों को नृत्य की जानकारी देने के लिए नगर के रंगकर्मी गजेंद्र थापा ममता वाणी महेंद्र सिंह मेहरा क्लास ले रहे हैं 6:30 से 7:00 तक बच्चों को कोरस गायन संगीत की बारीकियां की जानकारी अनूप कुमार द्वारा दी जा रही है साथ ही मनमोहन चौधरी देवेंद्र भट्ट दानिश अली धीरज रावत अन्य रंग कर्मियों के द्वारा बच्चों को रंगमंच संबंधी अन्य जानकारी प्राप्त की जा रही है
इस पर कार्यशाला संयोजक देवेंद्र भट्ट ने बताया की कार्यशाला निशुल्क की जा रही है ताकि हर वर्ग का युवा रंगमंच की बारीकियों को सीख सकें एवं सम्मानित नगर अल्मोड़ा की जनता से अपील की है कि कार्यशाला में आर्थिक सहयोग प्रदान करने की कृपा करें जिससे प्रतिवर्ष इस प्रकार की कार्यशाला का आयोजन किया जा सके