मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने अल्मोड़ा जनपद का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने लाखों की कार्य योजनाओं का सर्किट हाऊस में शिलान्यास   किया। अपनी अल्मोड़ा जनपद दौरे के समय मुख्यमंत्री ने जिला विकास प्राधिकरण को स्थगित करने की बात भी कही । उन्होंने जनता को आश्वस्त किया कि शीघ्र अति शीघ्र जिला विकास प्राधिकरण को समाप्त करने के आदेश हो सकते हैं। भ्रष्टाचार के मुद्दे पर बोलते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार भ्रष्टाचार को बर्दाश्त नहीं करेगी। महिलाओं को सौगात के तौर पर मुख्यमंत्री ने बताया की पति की संपत्ति पर भी महिलाओं को अधिकार दिए जाने पर कार्य किया जा रहा है जिसके फलस्वरूप छोटे उद्योग करने वाली  महिलाओं के लिए लोन लेना आसान हो जाएगा।  इसके अलावा कई मुद्दों पर मुख्यमंत्री ने सरकार के पक्ष जनता के सामने रखें । साथ ही उन्होंने लाल किले पर खालिस्तान के झंडे लगाए जाने वाली घटना की भर्त्सना की मुख्यमंत्री का कहना है कि हमारे देश का किसान कभी भी देश के खिलाफ ऐसी कोई हरकत नहीं कर सकता उन्होंने इसमें उपद्रवियों के शामिल होने की आशंका जताई।