पूर्व मंत्री बिट्टू कर्नाटक ने जिलाधिकारी के माध्यम से प्रदेश के मुख्यमंत्री को चक्का जाम को ले कर ज्ञापन दिया गया है कर्नाटक ने ज्ञापन में बताया है कि उनके द्वारा कल 24-08-2020 को सड़कों के बदहाल हाल को देखते हुए व कई बार चेताने के बाद भी जब सड़को की मरम्मत का कार्य नही हुआ तो एन टी डी में चक्का जाम करने की बात कही है कर्नाटक ने कहा कि अधोहस्ताक्षरी के ज्ञापन दिनांक 19.06.20,17.07.20 तथा 18.08.20 का अवलोकन करने की कृपा करें, जिस पर कोई कार्यवाही न होने के परिणामस्वरूप विवष होकर स्थानीय नागरिकों के साथ मुझे दिनांक 24.08.20 को एन.टी.डी.चैराहा अल्मोडा में प्रातः 11.30 बजे से चक्का जाम जैसी कार्यवाही के लिये बाध्य होना पड रहा है ।
विभिन्न प्रेषित ज्ञापनों के माध्यम से आपको अवगत कराया गया था कि मुख्यतः क्वारब-अल्मोडा,अल्मोडा-कोसी-रानीखेत मोटर मार्ग,अल्मोडा-घाट,अल्मोडा की आन्तरिक सडकें जिनमें रानीधारा मोटर मार्ग,अल्मोडा-कसारदेबी-कपडखान मोटरमार्ग,एल.आर.साह रोड,अल्मोडा शैल रोड,जी.जी.आई.सी एवं गैस गोदाम लिंक मार्ग आदि अल्मोड़ा जनपद में राष्ट्रीय राजमार्ग /लोक निर्माण विभाग के अधीन समस्त सड़कों की स्थिति आज भयावह है ,सड़क के बीचो बीच में काफी बड़े गड्ढे पड चुके हैं,सडक की ऊपरी सतह का डामर पूरी तरह उखड़ चुका है ,नालियां बन्द हैं , सड़क के क्षतिग्रस्त होने से आये दिन दुर्घटनायें हो रही हैं तथा गाड़ियों को व उनमें बैठे हुये मरीजों को अत्यधिक परेषानी का सामना करना पड़ रहा है । विभाग द्वारा खानापूर्ति के लिये सडकों के गडढों में मिट्टी डाल कर पाटा जा रहा है जिससे वर्षात में और भी अधिक दुर्घटनायें हो रही हैं । आपके संज्ञान में लाना है कि चक्का जाम जैसी आन्दोलनात्मक कार्यवाही से आम जनमानस ,बीमार व्यक्तियों आदि को काफी कठिनाई होती है किन्तु इसके लिये सम्बन्धित विभाग एवं सरकार द्वारा हम आम स्थानीय नागरिकों को ऐसी कार्यवाही के लिये बाध्य किया जा रहा है जिसके परिणामस्वरूप दिनांक 24.08.20 को चक्का जाम जैसी कार्यवाही की जा रही है । जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी शासन/विभाग व सरकार है ।