रा इ का अल्मोड़ा के सभागार में परिषदीय परीक्षा से संबंधित तैयारी की समीक्षा की गई और बैठक में 124 परीक्षा केंद्रों के केंद्र व्यवस्थापक व कस्टोडियन को संबोधित करते हुए मुख्य शिक्षा अधिकारी श्री सुभाष चन्द्र भट्ट ने सभी केन्द्रों के केन्द्र व्यवस्थापकों को निर्देश दिए गए हैं कि परीक्षा बोर्ड नियमों के अनुसार संचालित की जायें तथा किसी भी प्रकार की अव्यवस्था बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सभी कस्टोडियन शिक्षक व कार्मिक अपना पूर्ण सहयोग प्रदान करेंगे । अपर जिलाधिकारी श्री चन्द्र सिंह मर्तोलिया द्वारा भी संबोधित करते हुए कहा कि बोर्ड परीक्षा के नियमों का पूर्ण पालन किया जाए तथा जिला प्रशासन द्वारा हर तरह की सहायता प्रदान की जायेगी। पुलिस विभाग की ओर से जीवन सामंत उपनिरीक्षक ने कहा कि संवेदनशील केंद्रों पर आवश्यक पुलिस व राजस्व उपनिरीक्षक की उपस्थिति रहेगी। केन्द्र में धारा 144 लागू रहेगी । केन्द्र व्यवस्थापकों को परीक्षा गोपनीय सामग्री वितरित कर दी गई है। प्रोजेक्टर के माध्यम से बोर्ड के दिशानिर्देश बताये गये। बैठक में मुख्य शिक्षा अधिकारी सुभाष भट्ट द्वारा परीक्षा की गोपनीयता बनाए रखने के निर्देश दिए हैं। दीपक पांडेय गोविन्द सिंह रावत , जी एस रावत आशुतोष साह द्वारा प्रोजेक्टर के माध्यम से सभी बोर्ड नियमों पर प्रकाश डाला। बैठक को जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक शिक्षा सत्यनारायण द्वारा भी संबोधित किया गया। बोर्ड परीक्षा 2022 में हाईस्कूल संस्थागत 8854 व्यक्ति गत 274 कुल 9128 इंटरमीडिएट परीक्षा में संस्थागत 8349 व व्यक्तिगत परीक्षार्थी 213 कुल 8562 परीक्षार्थी है हाईस्कूल व इंटर में कुल 17690 व्यक्ति गत व संस्थागत परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। बैठक में खंड शिक्षा अधिकारी भैसियाछाना सी एस बिष्ट, प्रकाश सिंह जंगपांगी, खंड शिक्षा अधिकारी हवालबाग, पुष्कर लाल टम्टा खंड शिक्षा अधिकारी धौलादेवी गोपाल सिंह चौहान खंड शिक्षा अधिकारी ताड़ीखेत, श्याम सिंह बिष्ट खंड शिक्षा अधिकारी द्वाराहाट खंड शिक्षा अधिकारी ताकुला विनय टम्टा उप शिक्षा अधिकारी हिमांशु नौगाई, भारत जोशी , सुरेश आर्य , डी एल आर्य, तारा सिंह उपस्थित थे। केन्द्र व्यवस्थापकों व कस्टोडियन में से तारा दत्त पाण्डेय, डी डी तिवारी , प्रेम चन्द्र जोशी, उमेश चन्द्र पाण्डेय, गोपाल घुघत्याल, रमेश चन्द्र ,श्रीमती सावित्री टम्टा, श्रीमती बीना वर्मा, कमान सिंह खड़ायत, श्रीमती सीता राणा, हरीश सिंह बनाई, मदन सिंह मेर प्रधानाचार्य अल्मोड़ा व बोर्ड परीक्षा विभाग अल्मोड़ा से प्रशासनिक अधिकारी श्रीमती के देवड़ी रमेश चन्द्र पांडेय प्रवक्ता, जनार्दन तिवारी प्रवक्ता, मोहन चन्द्र भट्ट, पुष्कर सिंह भैसोड़ा, वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी मुकेश जोशी, जितेन्द्र सिंह बोरा, गोविन्द सिंह रावत प्रवक्ता उपस्थित थे । गोविन्द सिंह रावत द्वारा बोर्ड परीक्षा के संकलन व परीक्षा नियमों से जानकारी दी गई । जनपद अल्मोड़ा में 22 परीक्षा केंद्र संवेदनशील है। बैठक का संचालन गोविन्द सिंह रावत प्रवक्ता व वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी धीरेन्द्र कुमार पाठक द्वारा किया गया।