बागेश्वर-पुलिस अधीक्षक बागेश्वर के निर्देशानुसार चलाये जा रहे जन जागरुकता अभियान के क्रम में दिनांक 7.04.2022 को थाना कपकोट पुलिस द्वारा थानाक्षेत्रान्तर्गत स्थित स्व०चन्द्र सिंह शाही राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कपकोट में उपस्थित करीब 200 छात्र छात्राओं के साथ गोष्ठी की गई।गोष्ठी में छात्र/छात्राओं की कैरियर काउंसिलिंग कर पुलिस सेवा की विभिन्न जानकारी प्रदान की गयी।साथ ही समस्याओं के बारे में पूछ्ते हुए उनकी शंकाओं का समाधान किया गया।बताया गया कि यदि आप लोगों को भविष्य में कोई शिकायत/परेशानी हो तो आप किसी भी माध्यम से निसंकोच पुलिस को अपनी समस्याओं से अवगत करायें, आपकी समस्याओं का त्वरित निस्तारण करने हेतु आश्वस्त किया गया।तत्पश्चात् सभी को वर्तमान में हो रहे साईबर अपराधों के बारे में जागरुक कर साईबर अपराध हेल्प लाईन नम्बर 1930 अवगत कराया गया व महिला सम्बंधी अपराध,गौरा शक्ति एप,ट्रैफिक आई एप एवं टोल फ्री नम्बर 112/1090 व यातायात नियमों के बारे में जानकारी एवं नशे से होने वाले दुष्प्रभावों के बारे जानकारी प्रदान की गयी।