नगर व्यापार मंडल के पदाधिकारियों की एक बैठक आयोजित की गई, जिसमें पालिका द्वारा थोपे जाने वाले यूजर चार्ज को ना देने पर वार्ता हुई, पालिका अपनी आय बढ़ाने के लिए व्यापारियों पर एक और कर यूजर चार्ज के रूप में लगाना चाहती है, जिसका व्यापार मंडल और समस्त व्यापारी निंदा करते है, और समस्त व्यापारियों से भी व्यापार मंडल ने निवेदन करते हुए कहा है की इसको ना दिया जाए, व्यापार की आर्थिक स्थिति बहुत खराब है हम कोई भी नया कर देने के लिए सक्षम नहीं है, भवन कर आसमान छू रहा है, बंदर, कुत्ते , शौचालय, पार्किंग की समस्या जैसी थी उससे भी खराब हो गई है,
व्यापार मंडल अध्यक्ष सुशील साह ने कहा की पालिका से भी निवेदन की व्यापार और व्यापारी की आर्थिक स्थिति को देखते हुए यूजर चार्ज को समाप्त कर दिया जाय,
व्यापारी का उत्पीड़न बर्दास्त नहीं किया जाएगा,
बाजार में पालिका द्वारा जो अतिक्रमण कराया जाता है, जिसकी वह तह बाजारी रोज व्यापारी से लेती है और प्रशासन के सामने उसी व्यापारी का उत्पीड़न करती है, पालिका तह बाजारी ना ले, अतिक्रमण वैसे ही खत्म हो जाएगा, और बिना जागरूक अभियान के किसी व्यापारी का चालान काटा गया तो इसके दुष्परिणाम पालिका को झेलने पड़ेंगे, बैठक में व्यापार मंडल अध्यक्ष सुशील साह उपाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद, प्रीतेश पांडे, महिला उपाध्यक्ष अनीता रावत, सचिव मयंक बिष्ट, उपसचिव राहुल बिष्ट, अमन नज्जोन , कोषाध्यक्ष कार्तिक साह, आदि पदाधिकारी उपस्थित थे