मुख्यमंत्री उदीयमान खिलाड़ी उन्नयन योजना के तहत बुधवार को बाड़ेछीना में ब्लॉक स्तरीय प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। विकासखंड भैंसियाछाना के रा0इ0का0 बाड़ेछीना के खेल मैदान में आयोजित प्रतियोगिता में ब्लॉक के सभी न्याय पंचायत के खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया, जिसमे 600 मीटर दौड़, 6×10 सटल रन, मेडिशिन बोल थ्रो, स्टैंडिंग ब्रॉड जम्प, फॉरवर्ड बैंड रिच, प्रतियोगिताओं का सफल आयोजन हुआ, जिसमे महिला व पुरुष वर्ग में 10, 11, 12, 13, 14 वर्ष में प्रथम छः प्रतिभागियों को जनपद स्तर पर चुना गया, मा0 मुख्यमंत्री उदीयमान खिलाड़ी उन्नयन योजना का जिले स्तर पर 23 अगस्त 2022 से आयोजन हेतु सभी प्रतिभागियों को चुन लिया गया है, इस अवसर पर ब्लॉक खेल समन्वयक गणेश शाही जी ने कहा कि “मुख्यमंत्री उदीयमान खिलाड़ी उन्नयन योजना” छात्र छात्राओं के लिए सरकार द्वारा एक खेल छात्रवृत्ति है जिसमें प्रदेश के 150 खिलाड़ियों को प्रतिमाह 1500 ₹ तक की छात्रवृत्ति मिलेगी, 29 अगस्त खेल दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री सभी खिलाड़ियों को इस योजना का लाभ देंगे, “
इस अवसर पर ब्लॉक खेल समन्वयक भैंसियाछाना गणेश शाही, गिरीश बिष्ट, रविशंकर गुसाईं, चंद्र शेखर खाती, किरण पाटनी, श्रीमती सोमवती, हरि मेहता, मोहन सिंह, हरेंद्र बिष्ट, रघुवीर सिंह मेहता, गोविंद जोशी, ललित मोहन जोशी, मोहित डोरबी, गौरब पाण्डेय, लता तिवारी, नीलेश उपाध्याय, कमलेश पाण्डेय, भाष्करानंद पाण्डेय, तनुप्रिया खुल्बे, पूरन चंद्र पाण्डेय आदि उपस्थित रहे !