अल्मोड़ा जिला सहकारी बैंक में भाजपा के जिला पदाधिकारियों व मण्डल अध्यक्षों एंव मण्डल महामंत्री की बैठक हुई, जिसमें प्रदेश संगठन महामंत्री अजेय ने बैठक ली बैठक में अपने वक्तव्य में उन्होने कहा कि हमारे समाज में हमारी क्या भूमिका है, समाज तथा समाज के विषय को लेकर भूमिका एंव कार्यक्रमों के नाते भाजपा पदाधिकारियों की क्या भूमिका होंगी, उन्होने कहा कि हमारी दो प्रकार की भूमिका होती है, पहली स्वंय को जागरूक करना दूसरी अपनी टीम को जागृत करना, व्यवहार में देखना एंव उसका क्रियान्वयन करना, समाज का मनोबल कैसे बढे़ इन सब विषयों पर हमने देखा भाजपा का कार्यक्रता उन सब जरूरत मंदो के साथ खड़ा था जिसके कारण देश में भूखमरी व लूटखसोट का वातावरण न बन सके, हमारा विजिन था कि समाज को जागरूकता प्रदान करना और उसके माध्यम से मोदी जी ने देश में दिवाली मनवाई तथा उन सब का सम्मान किया जो इस महामारी में अपना सहयोग दे रहे है, संगठन में वर्चुल रैली के माध्यम से संदेष दिया कि ऑनलाइन सिस्टम को बढा़वा देने का काम किया जा रहा है, तंत्र को विकसित करना हमारा कर्तव्य है जिससे की हम अपना विचार एक दूसरे को पहुचॉ सके साथ ही उन्होने शक्ति केन्द्र को विस्थापित करने पर जोर दिया, हमें आकड़ो का संयोजन करना उनका क्रियान्वयन करना, हमारे जिन महापुरूशों ने बलिदान दिया है भाजपा उनके कार्यो की ओर अग्रसर हो रही है हमें इस अहंकार को छोड़ना पडे़गा कि मेरे द्वारा भाजपा है, उन्होने कहा कि भाजपा के द्वारा ही हम है, इस प्रवृति को लागू करना होगा, कार्यक्रता को सुख और दुःख में मिलकर कार्य करना होगा।
बैठक में जिलाध्यक्ष रवि रौतेला सांसद अजय टम्टा विधानसभा उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह चौहान और प्रदेश उपाध्यक्ष कैलाश शर्मा ने बैठक में अपना संबोधन दिया बैठक का संचालन जिला महामंत्री महेश नयाल ने किया बैठक में ललित लटवाल, दर्षन रावत, महिपाल बिष्ट, महेन्द्र रावत, सुरेन्द्र मेहता, शैलेन्द्र साह, तुशारकान्त साह, पूनम पालीवाल, नरेन्द्र प्रसाद, कैलाश गुरूरानी, ललित मेहता, राजेन्द्र सिंह राणा, प्रकाश बिष्ट, नन्दन आर्या, संजय साह रिक्खू, मनोज जोशी, कमल अधिकारी, मदन बिष्ट, ललित तड़ागी, आदि लोग उपस्थित थें।