रवि रौतेला ने कहा के आगामी 27 जनवरी को मुख्यमंत्री के दौरे को लेकर कार्यकर्ताओं से लेकर आम जनता में उत्साह का माहौल है अल्मोड़ा जिले के दौरे पर मुख्यमंत्री कई नई सौगात अल्मोड़ा जिले को देंगे ऐसी उम्मीद हर कार्यकर्ता को है 27 जनवरी को सल्ट विधानसभा से माननीय मुख्यमंत्री का दौरा प्रारंभ होगा और सल्ट में कई योजनाओं का लोकार्पण भी मुख्यमंत्री द्वारा किया जाएगा सल्ट में दिवंगत विधायक सुरेंद्र सिंह जीना की श्रद्धांजलि सभा में शामिल होने के बाद मुख्यमंत्री अल्मोड़ा आएंगे उसके बाद अधिकारियों के साथ बैठक कर विकास योजनाओं की जानकारी प्राप्त कर उन्हें त्वरित निस्तारित करने का आदेश देकर भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं की मन की बात को जानने के लिए कार्यकर्ताओं से बैठक करेंगे उसके बाद हिमालयन बंगलो निकट होली एंजल स्कूल प्राचीन वास्तु शिल्प पर निर्मित होम स्टे का निरीक्षण करेंगे रात्रि विश्राम अल्मोड़ा में करने के पश्चात 28 जनवरी को प्रातः 11:00 बजे सोबन सिंह विश्वविद्यालय में नागरिक अभिनंदन स्वागत समारोह में सम्मिलित होंगे यह समारोह मुख्यमंत्री द्वारा अलग विश्वविद्यालय बनाए जाने पर स्थानीय जनता विश्वविद्यालय के कर्मचारी शिक्षक व छात्रों की तरफ से किया जाएगा कार्यक्रम में शिरकत करने के बाद मुख्यमंत्री अल्मोड़ा से प्रस्थान करेंगे  उनके साथ उच्च शिक्षा मंत्री धन सिह रावत सहित अल्मोड़ा पिथौरागढ़ सांसद अजय टम्टा विधानसभा उपाध्यक्ष रघुनाथ सिह चौहान,राज्य मंत्री रेखा आर्य, विधायक महेश नेगी, कार्यक्रम की तैयारी के दौरान जिला अध्यक्ष रवि रौतेला, जिला सहकारी बैंक अध्यक्ष ललित लटवाल,जिला महामंत्री महेश नयाल, जिला उपाध्यक्ष महिपाल बिष्ट, जिला मंत्री विनीत बिष्ट, जिला मंत्री नरेंद्र आगरी, जिला मीडिया प्रभारी शैलेन्द्र साह,जिला कार्यकारिणी सदस्य राहुल वोहरा आदि लोग उपस्थित रहे।