सल्ट। भाजपा प्रत्याशी महेश जीना द्वारा सैकडों कार्यकर्ताओं के साथ आज झिमार, देशालबकली, बिरलगाँव, दाड़िनी, पिपना, झीपा, रामपुर गाँवों में जनसम्पर्क किया तथा मतदाताओं से कमल के निशान का बटन दबाकर नरेन्द्र मोदी एवं तीरथ सिंह रावत के हाथों को मजबूत करने का अनुरोध किया। उन्होंने मतदाताओं को विश्वास दिलाया कि जो विकास के कार्य उनके भाई स्व0 सुरेन्द्र सिंह जीना अपने जीवनकाल में पूरा नहीं कर पाये उन्हें वे प्राथमिकता के आधार पर पूरा करवायेंगे। उन्होंने कहा कि क्षेत्र की समस्याओं के समाधान के लिए वे कृत संकल्प है।

भाजपा प्रत्याशी महेश जीना के इन गाँवों के जनसम्पर्क के दौरान मंजू रावत, किशोर स्नेही, बालम मुहारी, माधव सिंह, खीमानन्द, मुकेश कुमार, विक्रम सिंह प्रमुख रूप से उनके साथ थे।

प्रदेश महामंत्री एवं चुनाव प्रभारी सुरेश भट्ट के निर्देशन में जिला इकाई एवं मण्डल एवं ब्लाक स्तर, बूथ स्तर के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं की बैठक में निर्णय लिया गया कि विधानसभा उपचुनाव को हर हाल में जीत हासिल करने के संकल्प के तहत भिक्यासैंण मण्डल के कार्यकर्ताओं और पार्टी पदाधिकारियों की अलग-अलग टोली बनाकर जनसम्पर्क तेज किया जाये। प्रत्येक टोली दिनभर के जनसम्पर्क, जनता के रूझान एवं प्रतिक्रिया की रिपोर्ट पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारियों के समक्ष प्रस्तुत करेगी।

बैठक में प्रदेश महामंत्री एवं चुनाव प्रभारी सुरेश भट्ट, जिलाध्यक्ष रवि रौतेला, पूर्व दर्जा राज्यमंत्री कैलाश पंत, जिला महामंत्री महेश नयाल,प्रेम शर्मा,जिलाउपाध्यक्ष गिरीश सत्यबली, जिला सह मीडिया प्रभारी संदीप सिंह भोज, अशोक जलाल, पूनम पालीवाल, तारा जोशी मण्डल एवं ब्लाक इकाई के पदाधिकारी मौजूद थे।

वहीं सल्ट विधानसभा क्षेत्र में डेरा जमाये कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य एवं राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार धन सिंह रावत ने भी सल्ट विधानसभा के कई क्षेत्रों का दौरा कर जनसम्पर्क किया। इस अवसर पर कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए यशपाल आर्य ने कहा कि भाजपा की ताकत उसके अनुशासित एवं जुझारू कार्यकर्ता हैं और कार्यकर्ताओं ने लोकसभा एवं विधानसभा में भाजपा को प्रचंड जीत दिलाकर केन्द्र एवं राज्य में सत्तारूढ़ किया है और विश्वास व्यक्त किया कि कार्यकर्ता एक बार फिर भाजपा प्रत्याशी महेश जीना का मार्ग प्रशस्त करेंगे। उधर स्याल्दे में राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार धन सिंह रावत ने कार्यकर्ताओं के साथ जनसम्पर्क किया और मतदाताओं से भाजपा के कमल के निशान का बटन दबाकर प्रचंड जीत दिलाने की अपील की। इस अवसर पर उनके साथ जिला मंत्री नरेन्द्र प्रसाद, प्रदेश अध्यक्ष अम्बा दत्त आर्या, जिलाध्यक्ष अनुसूचित मोर्चा धर्मवीर, स्याल्दे मंडल अध्यक्ष पूरन रजवार, मंडल महामंत्री भगवत सिंह, वीरेंद्र रावत, वस्थानन, पुरन पंचोली, देवेन्द्र बंगारी तथा महिला मोर्चा एवं किसान मोर्चा के पदाधिकारी थे।