भारतीय जनता पार्टी के विधायक प्रत्याशी कैलाश शर्मा द्वारा घर घर जाकर अपने पक्ष में मतदान करने की अपील की उन्होंने अपने कार्यक्रम में केंद्र व राज्य सरकार के लिए उपलब्धियों का बखान करते हुए कहा कि हमारी सरकार ने वन रैंक वन पैशन महा लक्ष्मी किट किसान सम्मान निधि के बारे में जनता के सामने सरकार की उपलब्धियों के बारे में बताया उन्होंने कहा कि मंदिर निर्माण से लेकर धारा 370 हटाने का काम किया उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने जो कहा वही किया उन्होंने कहा कि भाजपा ने किया है भाजपा ही करती है और करेगी भाजपा के द्वारा उत्तराखंड बनाया गया जिसका समुचित विकास ही उसकी प्राथमिकता है प्राथमिकता के आधार पर विकास कार्यों को गति देने का कार्य भाजपा ही करेगी अल्मोडा विधानसभा मैं कैलाश शर्मा और भाजपा के फ्क्ष मैं जनता का रुझान आ रहा है जिससे भाजपा की जीत निश्चित है आगामी 14 फरवरी को जनता उनके पक्ष में मतदान करके उन्हें अपना पूर्ण समर्थन देगी
आज भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी कैलाश शर्मा ने पिलखा,कसुन, खनून,मलेरा,पाखुडा,जियोली हवालबाग, लाईनस्टेट मैंप्रचार किया प्रचार में उनके साथ प्रकाश बिष्ट सुनील बिष्ट , संजय बिष्ट अजय मेहता गोकुल मेहता ,पूरन मुसयूनी, जगदीश तिवारी सुरेंद्र मेहता केवल मुसयूनी, श्याम मेहता,पारस काण्डपाल, आनंद डंगवाल,बालम मेहता,हेम कनवाल,उम्मेद कनवाल,रमेश बिष्ट,गोपाल रॉयल,हरीश नेगी,पन दा जगदीश मुसयूनी, सुंदर मटियानी,राहुल मिश्रा