उत्तराखण्ड। एक बड़ी खबर बता दें कि मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने राज्यपाल को अपना इस्तीफा सौंप दिया हैं। 
अब लगभग लगभग यह तय माना जा रहा है कि सीएम की कुर्सी से तीरथ सिंह रावत कल हाथ धोना पड़ेगा। 
क्योंकि चुनाव आयोग अब इतनी जल्दी उपचुनाव न करवाने की बात 05 मई को कह चुका है वहीं अब मुख्य चुनावों में भी महज आठ नौ महीने ही शेष हैं ।

ऐसे में अब नए मुख्यमंत्री को लेकर चर्चाओं का बाजार पूरी तरह से गर्म हो गया है। राजनीतिक पंडितों की माने तो अब मौजूदा विधायको में से ही किसी की किस्मत चमकने वाली है । 
ऐसे में क़ई नाम आगे चल रहे हैं । ड़ॉ हरकसिंह रावत ,सुबोध उनियाल , सतपाल महाराज , धनसिंह रावत , विशन सिंह चुफाल का नाम विधायको की लिस्ट में मुख्यमंत्री पद के लिए आगे चल रहे हैं। 
वहीं यह भी कयासबाजी है कि जो भी नया चेहरा बनेगा वह ठाकुर चेहरा ही होगा। 
अब देखना यह होगा कि क्या इस बार भी भाजपा का शीर्ष नेतृत्व कुछ चौकाने वाले फैसले लेकर नए मुख्यमंत्री का चेहरा घोषित करता है।