डॉ0 मंजूनाथ टीसी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा द्वारा युवाओं को नशे से बचाने हेतु चलाये जा रहे अभियान “Youth Against Drugs” के अन्तर्गत दिनांक- 28.02.2022 को थाना भतरौजखान के उप निरीक्षक विनोद घई मय पुलिस टीम के मोहान बैरियर पर चैकिंग कर रहे थे दौराने चैकिंग वाहन संख्या- UK12-PA-0042 सवारी बस को चैक किये जाने पर वाहन में बैठे दो व्यक्तियों के कब्जे से 02 बेगो में क्रमशः 5.50 किग्रा, 4.850 किग्रा कुल 09.900 किलोग्राम गांजा बरामद hua…. Baramadgi ke Aadhar pr दोनो व्यक्तियों को गिरफ्तार कर थाना भतरौजखान में धारा 08/20 NDPS Act अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की गयी।
थानाध्यक्ष अनीश अहमद ने बताया कि अभियुक्तगण गांजा पौड़ी गढ़वाल के देहात से खरीदकर रामनगर बेचने हेतु ले जा rahe था। विक्रेता एवं खरीददार की भूमिका की जांच की जा रही है। चैकिंग अभियान लगातार जारी है।

अभियुक्त-
1- हरेंद्र सिंह पुत्र स्व0 जगत सिंह
2- कैलाश चंद्र नोगई पुत्र दिनेश चंद्र निवासीगण ग्राम कलकोरिया थाना धुमाकोट जनपद पौड़ी गढ़वाल
बरामदगी – कुल 09.90 किलोग्राम गांजा
कीमत- 15,0000/- रूपये

पुलिस टीम-
1- उ0 नि0 विनोद घई थाना भतरौजखान
2- आरक्षी दीप कुमार थाना भतरौंजखान
3- एच सी पी दिगम्बर प्रसाद SST Team