भारतीय जनता पार्टी नगर मंडल के तत्वाधान में आज जनसंघ के संस्थापक सदस्य पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी की जयंती के अवसर पर पांडे खोला स्थित दीनदयाल पार्क में पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी की मूर्ति पर माल्यार्पण व पुष्पांजलि अर्पित की गई इस अवसर पर उपस्थित जिलाध्यक्ष रवि रौतेला ने कहा कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी एक महान विचारक थे जिन्होंने तत्कालीन समय में चल रहे हैं विभिन्न वादों से हटकर मानव कल्याण के लिए एकात्म मानववाद का सिद्धांत प्रतिपादित किया कार्यक्रम में उपस्थित सांसद अजय टम्टा ने कहा की पंडित दीनदयाल उपाध्याय ने अंतोदय की संकल्पना से समाज के अंतिम छोर में बैठे व्यक्ति के जीवन स्तर को ऊंचा उठाने की बात कही जिसका भारतीय जनता पार्टी निरंतर अनुसरण कर रही है देश के यशस्वी प्रधानमंत्री ने कोरोना काल में 80 करोड़ से अधिक लोगों को मुफ्त राशन प्रदान कर देश में एक मिसाल कायम की है इस कार्यक्रम के पश्चात पार्क में मन की बात कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें देश के सचिव प्रधानमंत्री के विचारों को रेडियो के माध्यम से सुना गया कार्यक्रम के अंत में उत्तराखंड में मानवता को शर्मसार करने वाली घटना अंकिता भंडारी हत्याकांड की निंदा की गई तथा मृत आत्मा को शांति प्रदान करने के लिए 2 मिनट का शोक रखा गया तथा इस घटना में लिप्त व्यक्तियों को कड़ी सजा की मांग की गई इस अवसर पर जिलाध्यक्ष रवि रौतेला, सांसद अजय टम्टा, नगर अध्यक्ष कैलाश गुरुरानी, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य अरविंद बिष्ट, जिला उपाध्यक्ष दर्शन रावत, जिला मंत्री विनीत बिष्ट, बंसीलाल कक्कड़, नगर महामंत्री मनोज जोशी, नगर पालिका सभासद अमित साह मोनू, पूर्व नगर अध्यक्ष धर्मेंद्र बिष्ट, संदीप श्रीवास्तव, जिला अल्पसंख्यक मोर्चा अध्यक्ष राजा खान, जिला सोशल मीडिया प्रभारी पूनम पालीवाल, जिला आईटी प्रभारी गोविंद मटेरा, पंकज जोशी, नगर उपाध्यक्ष सुनील जोशी, आशीष गुरुरानी, पारस कांडपाल, हितेश नेगी करंट टाइम का