भारतीय जनता पार्टी जिला मुख्यालय में पार्टी का 42 वा स्थापना दिवस बड़े धूमधाम से मनाया गया,पार्टी कार्यालय में भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष रवि रौतेला ने ध्वज फहराकर सभी कार्यकर्ताओं को स्थापना दिवस की शुभकामनाएं दी, जिलाध्यक्ष ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा की आज भारतीय जनता पार्टी जहाँ है वो अपने समर्पित कार्यकर्ताओ की बदौलत है 6 अप्रैल 1980 से शुरू हुआ ये सफर आज एक वृहद रूप ले चुका है 1984 में 2 सांसद वाली पार्टी आज 400 से अधिक सांसद, 1300 से अधिक विधायको में पहुँच गयी है और ये यात्रा अनवरत रूप से जारी है, आज हर कोई भारतीय जनता पार्टी से जुड़ना।चाह रहा है इसमें शामिल होकर देश के लिए कुछ करना चाह रहा है और अब कार्यकर्ताओ की जिम्मेदारी बढ़ रही है जरूरमन्दों को उनका अधिकार दिलाने के आगे आकर कार्य करना होगा, पार्टी स्थापना दिवस के अवसर पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने भी वर्चुअल माध्यम से कार्यकर्ताओ को सम्बोधित किया उन्होंने पार्टी के लिए जीवन खफा रहे ऐसे अनगिनत कार्यकर्ताओ को नमन किया, उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के कार्यकताओ ने आज भाजपा को शिखर में पहुँचा दिया है लेकिन आज भी कई मुद्दों पर कार्य किया जाना है जिससे हर किसी को सामाजिक न्याय मिल सके, आज पार्टी का स्थापना दिवस है और हम सब अपने उन लोगो को याद कर रहे है जिन्होंने इस वटवृक्ष को खड़ा किया , अल्मोड़ा जिले के भारतीय जनता पार्टी वरिष्ठ कार्यकर्ताओ को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया, वरिष्ठ कार्यकर्ताओ में श्री नरेश वर्मा, श्री बंसीलाल कक्कड़, श्री रणजीत सिंह भंडारी जी को सम्मानित किया, कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष रवि रौतेला जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष ललित लटवाल, युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष कुंदन लटवाल नगर अध्यक्ष कैलाश गुरुरानी, महेश नयाल, महिपाल बिष्ट, विनीत बिष्ट, नरेंद्र प्रसाद, किरन पन्त, अर्जुन बिष्ट, पूनम पालीवाल,राहुल वोहरा, रेखा आर्य, निशा बिष्ट, गीता जोशी, तुषारकान्त साह,मदन बिष्ट, हरीश रावत, गोविंद मटेला, धर्मेंद्र बिष्ट आदि लोग उपस्थित रहे