अल्मोड़ा। उत्तराखंड क्रांति दल के भानु प्रकाश जोशी ने जन सरोकार की विभिन्न मांगों के पूरे न होने पर अल्मोड़ा में चौघानपाटा में 72 घंटों के आमरण अनशन  शुरू कर दिया  है। उन्होंने इस बावत अपने  वक्तव्य में कहा कि उत्तराखंड क्रांति दल ने पहले भी विधानसभा अल्मोड़ा एवं प्रदेश के विकास से जुड़े मुद्दों पर ज्ञापन सौंपा है, परंतु जनता के उत्थान के लिए उठाये गए मुद्दों की प्रशासन द्वारा अनदेखी की गयी। कहा कि एक सामाजिक कार्यकर्ता होते हुए वह विकास के मुद्दों को प्राथमिक जिम्मेदारी मानते हैं और इसलिए वह आज  प्रातः 10.30 बजे से लगातार 72 घण्टे के लिए गांधी पार्क चौघानपाटा में कुछ पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ शांतिप्रिय ढंग से आमरण अनशन पर बैठ गए हैं

जोशी की नौ सूत्रीय मांगों में उत्तराखंड के लिए भू-कानून की मांग, अल्मोड़ा का मेडिकल कॉलेज को तुरंत संचालित करने, अल्मोड़ा जिला अस्पताल एवं बेस अस्पताल में जल्द से जल्द आई.सी.यू. बनाने एवं उचित मात्रा में ऑक्सीजन की उपलब्धता, डिपार्टमेंटो में टैक्निशियनों की स्थाई नियुक्त, खत्याड़ी ग्राम सभा में वर्षों से चल रही पेयजल संकट को दूर कर लोअर माल रोड में चल रहे शराब गोदाम को बंद अथवा अन्य स्थानांतरित करने, अम्ब्रेला एक्ट की तर्ज पर पर चिकित्सा परिषद द्वारा पहाड़ी एवं शहरी क्षेत्रों के लिए अलग-अलग मानक तय करना शामिल है।

जोशी ने यह भी मांग की है कि अल्मोड़ा के ग्राम भेशियाछाना, ग्राम कसून, ग्राम सल्ला व  पेटशाल के निवासियों को उनके क्षेत्र मे राष्ट्रीयकृत बैंक, अस्पताल, आदि सुविधाएं देने, ग्राम बख, भुल्यूडा, बिरोड़ा, ग्राम सभा सरकार की आली, भाग शैलमुठ, ग्राम सिकुडा, ग्राम खूंट, ग्राम माल, ग्राम तलाड़बाड़ी, ग्राम बड़सीमी लोधिया, ग्राम ज्योली, ग्राम लिंगुणता, ग्राम चितई, ग्राम चनोली, ग्राम दशों, ग्राम बालकोट, ग्राम खेद, ग्राम लाट, ग्राम बबुरियानाल, ग्राम अलईसुप्याल, ग्राम सिमल्टी, ग्राम सिरसोड़ा जैसे ग्रामीण क्षेत्र में पानी व बिजली की समस्या  जल्द से जल्द दूर करने, देंगण नदी पर पुल बनाने एवं ग्राम उटिया, ग्राम हवलबाग, ग्राम स्युरा, ग्राम फलसीमा, ग्राम सिलखोडा, ग्राम चौगू, ग्राम कांचुला, ग्राम छाना ग्राम सभा सल्लाभटकोट, ग्राम पभया, ग्राम ढौरा आदि हेतु रोड बनने तथा ग्रामिण क्षेत्रों में पेयजल व सिंचाई की आपूर्ति के लिए पम्पिंग योजना के माध्यम से ग्राम सभाओं को जोड़ा जाए। उन्होंने सरकार से यह मांग भी प्रमुखता से रखी है कि सरकार प्रधिकरण को स्थगित करने के नाम पर जनता को गुमराह करना बंद करे यदि सरकार वाकई  जनता का हित चाहती है तो प्रधिकरण को समाप्त करे।

अनसन कार्यक्रम में  पार्टी अल्मोड़ा इकाई के कार्यकर्ता ब्रह्मानंद डालाकोटी, पूर्व जिलाध्यक्ष शिवराज सिंह बनौला, दिनेश जोशी, गिरिश गोस्वामी, प्रमोद जोशी, पंकज चनयाल, गिरिश साह, मुमताज कश्मीरी, दिवान बनौला, हरीश जोशी, कपिल, बसंत कुमार, केशव दत्त कांडपाल  गिरीश शाह जी , गोपाल  मेहता , दुर्गा दत्त भट्ट कृष कुमार , गजेंद्र लोहिया , आनंद आदि लोग उपस्थित रहें।