राजकीय होटल मैनेजमेंट संस्थान अल्मोड़ा में बार पर कार्यशाला का भव्य आयोजन किया जा रहा है इसके तहत संस्था के प्रवक्ता धीरेंद्र सिंह मर्तोलिया ने बताया कि इस बार कार्यशाला को करवाने के लिए संस्था की प्रधानाचार्य श्रीमती शिप्रा जोशी पांडे के अथक प्रयास रहे हैं और उनके द्वारा यह भी कहा गया कि प्रधानाचार्य महोदया के आने से संस्था में अनेक कार्य सुचारू रूप से छात्र हित में हो रहे हैं। वहीं संस्था के प्रवक्ता भानु प्रताप सिंह मेहरा ने जानकारी दी कि संस्था के पूर्व छात्र हीरा सिंह नेगी एवं उनकी टीम द्वारा बार से संबंधित सभी विषयों पर जैसे कॉकटेल मॉकटेल मिक्सिंग मैथड गार्निशिंग की जानकारी दी जाएगी। संस्था के प्रवक्ता भरत पांडे द्वारा कहा गया कि इस कार्यशाला में जगलिंग और फ्लाबें प्रोग्राम मुख्य आकर्षण का केंद्र रहेंगे संस्था के प्रवक्ता संजीव सनवाल द्वारा कहा गया कि मुझे अपने संस्थान की टीम पर पूर्ण विश्वास है कि इस कार्यशाला का भव्य एवं सफल आयोजन होगा। वही संस्था के प्रवक्ता सुरभि जोशी द्वारा बताया गया कि हम सभी लोगों को एक नया अनुभव इस कार्यशाला से होगा जो छात्र हित में एक बेहतरीन प्रयास रहेगा संस्था के प्रवक्ता विजय प्रताप द्वारा भी कहा गया कि यहां के छात्र छात्राएं अपनी सेवाएं देश एवं विदेश में दे रहे हैं। होटल मैनेजमेंट संस्थान के प्रवक्ताओं द्वारा भी बार कार्यक्रम पर व्याख्यान देगे। होटल मैनेजमेंट संस्था के रेस्टोरेंट विभाग के प्रवक्ता भानु प्रताप सिंह एवं भरत पांडे द्वारा दो दिवसीय कार्यशाला पर अंतिम दिन अपने अपने व्याख्यान दिए जाएंगे जो की कॉकटेल, मॉकटेल व वाइन विषय पर आधारित रहेंगे साथ ही साथ सफाई के  संबंधित जानकारी संस्था के प्रवक्ता धीरेन्द्र सिंह मर्तोलिया एवं श्रीमती सुरभि जोशी भी अपने विचार रखेंगे इस बार कार्यशाला का शुभारंभ श्रीमती सुचित्रा जोशी पांडे के सल्ट में होने के कारण संस्था के प्रवक्ता संजीव संवाद एवं धीरेंद्र सिंह मर्तोलिया द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया जाएगा जिसमें संस्था के प्रवक्ता विजय प्रताप सिंह, प्रवक्ता दिनेश जोशी, प्रवक्ता नीलम परिहार, प्रवक्ता सुरभि जोशी, वरिष्ठ सहायक बालकिशन आर्य, दीप जोशी, मनोज सक्सेना, आनंद सिंह, मनोज नेगी, जगदीश नेगी, कुंदन किशोर एवं संस्था के समस्त छात्र छात्राओं की गरिमा व स्थिति रहेगी