अल्मोड़ा जिला सहकारी बैंक लि०, अल्मोड़ा के प्रधान कार्यालय में राज्य स्थापना दिवस के उपलक्ष्य पर मेगा कैम्प का आयोजन किया गया। जिसमें दीनदयाल उपाध्याय किसान कल्याण योजना के अन्तर्गत क्षेत्रवासियों द्वारा बनाये गये समूहों को शून्य प्रतिशत की दर से स्वरोजगार किये जाने हेतु कुल 49 चैक वितरित किये गए जिसमें 3 समूहों को मु० 7.50 लाख एवं 46 व्यक्तिगत ऋण मु० 46.80 लाख रू० के चैक वितरित किये गये। मेगा कैम्प में बैंक अध्यक्ष ललित लटवाल द्वारा अपने सम्बोधन में लोगों को स्वरोजगार किये जाने हेतु प्रेरित किया गया तथा बैंक द्वारा शून्य प्रतिशत की दर से दिये जाने वाले ऋण का लाभ उठाने को कहा गया जिससे कि क्षेत्रवासियों को बेरोजगारी की समस्या से मुक्ति मिल सके एवं क्षेत्रवासी स्वयं स्वरोजगार करते हुए अपनी आय का स्त्रोत बना सकें। बैंक अध्यक्ष ललित लटवाल जी द्वारा बैंक में चल रही अन्य योजनाओं के बारे में भी अवगत कराया गया। कैम्प में खत्याड़ी समिति के अध्यक्ष प्रेम लटवाल, ग्राम प्रधान चौंसली भूपाल सिंह, ग्राम प्रधान सैनार अर्जुन बिष्ट, पूर्व प्रधान सैनार मदन बिष्ट, ग्राम प्रधान फलसीमा जसवन्त सिंह, प्रधान माल राजेन्द्र सिंह, प्रधान लाट विनोद सिंह, प्रधान बर्शिमी हरीश रावत, पूर्व प्रधान सरसों नवीन सिंह बिष्ट, पूर्व प्रधान लाट रवीन्द्र खोलिया, पूर्व प्रधान बिसरा कनेली कमल सिंह, पूर्व प्रधान ज्योली रेखा लोहनी, अमर लटवाल, श्याम लटवाल, नारायण राम, सुरेश राम, पूनम बिष्ट, लीला देवी, सहकारी सुपरवाईजर उमा सनवाल, बैंक के सचिव / महाप्रबन्धक नरेश चन्द्र, उप-महाप्रबन्धक धनराज सिंह नपलच्याल, अनुभाग अधिकारी श्वेता उपाध्याय, शाखा प्रबन्धक पंकज जोशी, शाखा प्रबन्धक बलवन्त बिष्ट, सहकारी सचिव खत्याड़ी शान्ता कनवाल, सचिव देवस्थल योगेश जोशी, सचिव फलसीमा विनोद बिष्ट, सचिव भगतोला नीरज भकुनी, सचिव दौलाघट नवीन बिष्ट आदि लोग उपस्थित रहे।