कोविड-19 (करोना संक्रमण) को देखते हुए विकासखंड हवालबाग के ग्राम- तलाडबाड़ी में ग्राम प्रधान किशन सिंह बिष्ट के नेतृत्व में सैनिटाइजेशन का काम किया गया। इस अवसर पर सामाजिक कार्यकर्ता/पूर्व मंत्री बिट्टू कर्नाटक ने भी प्रतिभाग किया। कर्नाटक ने इस अवसर पर सभी स्वयंसेवकों को मास्क एवं दस्ताने भी उपलब्ध कराये। उन्होंने कहा कि आज कोरोना वॉरियर के रूप में अनेक युवा समाज का मार्गदर्शन कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि जहां ग्राम प्रधान अपने क्षेत्रों में लगातार प्रत्येक घर में जाकर सैनिटाइजेशन का काम कर रहे हैं वहीं नगर क्षेत्र में कुछ ऊर्जावान सभासद भी इस कार्य में बढ़-चढ़कर भागीदारी कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि आज करोना संक्रमण एक वैश्विक महामारी के रूप में हमारे सामने है, जिसका मुकाबला करने के लिए हर सामाजिक व्यक्ति को आगे आना होगा। उन्होंने इस बात में भी जोर दिया कि प्रत्येक नागरिक को अपने घर के आस-पास साफ सफाई का विशेष ध्यान रखना होगा, और इस लॉक डाउन एवं सोशल डिस्टेंसिंग ( सामाजिक दूरी )का विशेष ध्यान रखते हुए प्रशासन एवं सरकार के दिशा निर्देशों का पालन करना होगा। उन्होंने कहा कि जहां आज भारत इस संक्रमण से संघर्ष कर रहा है, वहीं हमारी नैतिक जिम्मेदारी है कि हम सब मिलकर अपनी सरकार एवं प्रत्येक नागरिक के जीवन का विशेष ख्याल रखें। हमें यह भी ध्यान देना होगा कि यह संक्रमण व्यक्ति से व्यक्ति में फैलता है तो हमें सामाजिक दूरी का विशेष ध्यान रखते हुए सामाजिक कार्य करने होंगे। उन्होंने कहा कि आज समाज को ऐसे ही युवाओं की आवश्यकता है जो अपने क्षेत्र के लिए मजबूत इच्छा शक्ति के साथ कार्य करने की प्रेरणा लेकर एक मिसाल कायम करें, और भारत के सामने जिस प्रकार से यह संकट आया है उसे निपटने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन करें। इस अवसर पर मुख्य रूप से सभासद अमित शाह मोनू, हेम जोशी, हृदेश तिवारी, पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य किशन सिंह, प्रयाग जोशी, युवा सामाजिक कार्यकर्ता विपिन सिंह बिष्ट, अमित सिंह बिष्ट, महेंद्र सिंह, विजय सिंह, भीम सिंह, कुंदन सिंह एवं गांव के जागरूक युवा साथी साथियों ने इस सैनिटाइजेशन के कार्यक्रम में प्रतिभाग किया और संकल्प लिया कि इस करोना रूपी महामारी को घर में रहकर सामाजिक दूरी बनाकर एवं सफाई अभियान को और तेज कर जागरूकता फैलाने का काम करेंगे।