अल्मोड़ा-ऐतिहासिक नन्दा देवी मेला 01 सितंबर से 07 सितंबर,2022 तक नन्दा देवी मंदिर एवं ऐडम्स गर्ल्स इंटर कॉलेज प्रांगण के सांस्कृतिक मंच में नगर एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों के जूनियर वर्ग व सीनियर वर्ग के हिंदी एवं कुमाऊनी गायन के कलाकारों को सांस्कृतिक मंच पर प्रतियोगिता के माध्यम से अपनी प्रतिभा प्रदर्शित कर पायें इस हेतु पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार नन्दा देवी मंदिर के गीता भवन मैं ऑडिशन संपन्न हुआ।
सह सांस्कृतिक संयोजक/मीडिया प्रभारी (मेला) अमरनाथ सिंह नेगी द्वारा अवगत कराया गया कि आयोजित ऑडिशन मैं 50 से अधिक प्रतिभागियों ने अपना रजिस्ट्रेशन करवाया। जिसमें निर्णायक मंडल द्वारा 21 प्रतिभागियों का चयन किया गया।
हिंदी गायन जूनियर वर्ग में योगिता गुणवंत, नताशा मेहता गीतांजलि बोरा, निहारिका उपरेती, देवांश तिवारी व सीनियर वर्ग में हेमा जोशी ,आयुषी परिहार, आरती मर्तोलिया, अनुष्का, महेश चंद्र, हर्ष कोहली चयनित किए गए। कुमाऊनी गायन जूनियर वर्ग में कमल गिरी गोस्वामी, प्रियांशु पाठक, तनुजा जोशी, हर्षित व सीनियर वर्ग में रोशन बनोला, अभय कोहली, साहिल कुमार, निकिता राजन ,प्रियंका मेहरा, हर्षित सामंत चयनित किए गए।
ऑडिशन में चिरंजीलाल वर्मा एवं नयाल निर्णायक की भूमिका में तथाआर्केस्ट्रा टीम में कल्याण बोरा, मिंटू , गुड्डू मेडी रहे।
मुख्य सांस्कृतिक संयोजक ताराचंद्र जोशी द्वारा चयनित प्रतिभागियों को अवगत कराया गया कि वे नन्दा देवी मंदिर गीता भवन में दिनांक 23 अगस्त 2022 से प्रतिदिन अपरान्ह 4:00 बजे से गायन अभ्यास हेतु अनिवार्य रूप से उपस्थित होना सुनिश्चित करेंगे। जो प्रतिभागी समय पर प्रतिदिन उपस्थित नहीं होंगे उनके स्थान पर अन्य प्रतीक्षारत प्रतिभागी को चयनित कर लिया जाएगा।
इस अवसर पर नंदा देवी मेला कमेटी के अध्यक्ष मनोज वर्मा , मुख्य संयोजक मनोज सनवाल, रवि गोयल, नमन बिष्ट, हिमांशु परगई, कुलदीप मेर, पंकज परगई , मीना भैसोड़ा, गीता मेहरा उपस्थित रहे।