पिथौरागढ़-जगदीश पुनेठा पुत्र चन्द्र प्रकाश पुनेठा निवासी सिल्पाटा पिथौरागढ़ के विरुद्ध शेयर मार्केट इन्वेस्टमेंट के नाम पर ज्यादा लाभांश देने का झांसा देकर निवेशकों से करोड़ों रुपये हड़प लेने के सम्बन्ध में थाना जाजरदेवल में धारा 420/406/504/506 भा०द०वि० व 3 UPID Act के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया था।जिसकी विवेचना थानाध्यक्ष जाजरदेवल कुलदीप सिंह द्वारा की जा रही है। विवेचक द्वारा माननीय न्यायालय से धारा- 83 सी०आर०पी०सी० के तहत अभियुक्त की सम्पत्ति की कुर्की के आदेश प्राप्त किये गये।जिस क्रम में दिनांक 6.03.2022 को पुलिस अधीक्षक लोकेश्वर सिंह के निर्देशन में थानाध्यक्ष जाजरदेवल कुलदीप सिंह व पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त जगदीश पुनेठा उपरोक्त के सिमलगैर बाजार स्थित प्रतिष्ठान क्रमश: मात्रछाया आभूषण व JP ENTERPRISES /JP FASHION WORLD की स्वतंत्र गवाहों के समक्ष कुर्की की प्रक्रिया की गई जिसमें लाखों रुपये का सामान कुर्क किया गया,उक्त कुर्की की प्रक्रिया अगले दिन भी जारी रही।अभियुक्त जगदीश पुनेठा उपरोक्त के विरुद्ध करोड़ों रुपये की धोखाधड़ी के सम्बन्ध में कोतवाली पिथौरागढ़ में भी विभिन्न धाराओं में अभियोग पंजीकृत हैं,जो अपनी गिरफ्तारी से बचने के लिए बार बार अपने ठिकाने बदल रहा है। अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा 25,000 रुपये ईनाम की घोषणा भी की गई है।