हरिद्वार। आर्य कन्या इंटर कॉलेज बहादराबाद में 12 से 14 वर्ष आयु वर्ग के बच्चों को वैक्सीन लगाने के लिए कैंप लगाया गया है जिसमें बच्चों को वैक्सीन लगाई जा रही है। नगर स्वास्थ्य अधिकारी हेमंत आर्य ने जानकारी देते हुए बताया कि टीकाकरण अभियान के अंतर्गत शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में जगह जगह वैक्सीनेशन के लिए कैंपिंग कर वैक्सीन लगाई जा रही है। उन्होंने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में एएनएम के  सेंटरों पर यह वैक्सीनेशन कैंप लगाए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि जितने भी स्कूल एएनएम के क्षेत्र में आते हैं उन सब में भी टीकाकरण के कैंप लगाए जा रहे हैं, और बच्चों को वैक्सीन लगाई जा रही है। 

उन्होंने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में लगभग साढे 16 हजार और शहरी क्षेत्रों में 11 हजार बच्चों की संख्या है जो कि कुल मिलाकर 27 हजार के लगभग बैठती है। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि अभी तक 50 प्रतिशत बच्चो यानि लगभग 13 हजार 500  बच्चो को को वेक्सीन लगाई जा चुकी हैं उन्होंने बताया कि कुछ बच्चे ऐसे भी हैं जो स्कूल नहीं जाते हैं, ऐसे बच्चों को आशाओं के द्वारा चिन्हित करके टीकाकरण किया जा रहा है। नगर स्वास्थ्य अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि आज आर्य कन्या इंटर कॉलेज बहादराबाद में भी कैंप लगाया गया है, जहां बच्चों को वैक्सीन लगाई जा रही है, उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि 60 से ऊपर बच्चों को अभी तक व्यक्ति लगाई जा चुकी है, अभी शाम तक यह संख्या और बढ़ने के उम्मीदें हैं, क्योंकि स्कूल प्रबंधन द्वारा बच्चों के परिजनों से संपर्क किया जा रहा है, और उन्हें बच्चों के टीकाकरण के लिए प्रेरित किया जा रहा है।