अल्मोड़ा। धर्म जागरण समन्वय मातृशक्ति के जिला संयोजिका प्रोo आराधना शुक्ला, इंडियन एसोसिएशन ऑफ हेल्थ साइकोलॉजी द्वारा कोविड-19 काउंसलर हेतु नामित की गई हैं। राष्ट्र में कोरना महामारी आपदा से निपटने हेतु धर्म जागरण समन्वय के संयोजकों द्वारा ₹65604/- की धनराशि पीoएमo एवं सीoएमo कोष में जमा करते हुए क्षेत्रों में 8000 मास्क एवं 5560 सैनिटाइजर वितरित किए गए हैं। इस कार्यक्रम को अनवरत रखते हुए डॉo आराधना शुक्ला जिला संयोजिका द्वारा प्रातः 9:00 बजे से सांय 5:00 बजे तक प्रतिदिन मानसिक रूप से तनावग्रस्त लोगों को निशुल्क दूरभाष द्वारा परामर्श प्रदान करेंगी। धर्म जागरण प्रदेश प्रमुख आचार्य ऋतुराज द्वारा कुमाऊं मंडल के समस्त संयोजकों के रचनात्मक प्रयासों की सराहना करते हुए सरकार के नियमों तथा सोशल डिस्टेंसिङ्ग का पूर्ण पालन करते हुए कार्यक्रम जारी रखने हेतु निर्देशित किया। गंगा जोशी मातृशक्ति विभाग प्रमुख ने मानसिक तनाव, चिंता से मुक्ति एवं वायरल संबंधी सावधानियों हेतु दूरभाष 9412951640 तथा 9639878906 में संपर्क कर निशुल्क डॉक्टर शुक्ला से परामर्श प्राप्त कर सकते हैं।