अल्मोड़ा – उत्तराखंड क्रांति दल अल्मोड़ा इकाई द्वारा न्याय यात्रा के दूसरे चरण में बृद्धजागेश्वर, जागेश्वर व झाकर सैम मंदिरों में गुहार लगाई, इस दौरान पनुवानौला,आरतोला, जागेश्वर कस्बों में नुक्कड़ सभाओं में उक्रांद नेताओं ने कहा कि सरकार और अफसरों से अब कोई आश नहीं है कि वे उत्तराखंड को विकास के पथ पर ले जायेंगे भ्रष्टाचार,भाई भतीजावाद से ग्रसित नेता विकास के धन को अंधे की रेवड़ी की तरह फिर फिर अपनों को बांट रहे हैं संबैंधानिक पदों का दुरूपयोग कर नौकरी अपने अपने परिजनों चहेतों को पिछले दरवाजे से दे रहे हैं यही नहीं हाकिम सिंह जैसे दलालों के माध्यम से नौकरियों का खुलकर ब्यापार किया गया कानून ब्यवश्था का ये हाल है दबंग खुले आम हत्या जैसे जघन्य अपराध कर रहे हैं।जनता गरीबी बेरोजगारी से त्रस्त है महिलाओं के प्रति अत्याचार बढ़ रहे हर दिन कहीं न कहीं महिलाओं के गायब होने के समाचार आम हैं जिनमें अधिकांश का पता भी नहीं चल पाता नेताओं अफसरों के मकड़जाल में जनता भी कुछ इस तरह फस चुकी है कि उसे अत्याचारों के बिरूद्ध आवाज उठाने की फुर्सत नहीं है इसलिए उक्रांद ने शदियों से इस देवभूमि में पूजे जाने वाले उत्तराखंड के ग्रामों की रक्षा करने वाले देवी देवताओं से गुहार लगाने हेतु न्याय यात्रा का आयोजन किया है। आज यात्रा में उक्रांद उपाध्यक्ष ब्रह्मा नंद डालाकोटी, शिवराज बनौला,उदय महरा लछ्मण सिंह, इन्द्र बनौला,भुवन चंद्र,सौरव डालाकोटी, अभय बिष्ट आदि सम्मिलित रहे।