सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय, अल्मोड़ा के क्रीड़ा विभाग द्वारा प्रथम वार्षिक बैठक का आयोजन सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो नरेंद्र सिंह भंडारी की अध्यक्षता में हुई। इस अवसर पर अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो इला साह, वित्त अधिकारी श्री एच पी गंगवार, कुलसचिव डॉ देवेंद्र सिंह बिष्ट, क्रीड़ा प्रभारी श्री लियाकत अली बैठक में बतौर अतिथि शामिल रहे।
विश्वविद्यालय के क्रीड़ा प्रभारी श्री लियाकत अली ने बैठक की रूपरेखा प्रस्तुत की। उन्होंने विगत वर्ष की क्रीडा गतिविधियों की जानकारी दी और समस्त महाविद्यालयों को क्रीड़ा प्रतियोगिताओं में अधिकाधिक भागीदारी करने के लिए अनुरोध किया। उन्होंने कहा कि ऊर्जावान कुलपति प्रो नरेंद्र सिंह भंडारी के नेतृत्व में विश्वविद्यालय के खिलाड़ियों ने अपनी पहचान बना ली है।
अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो इला साह ने कहा कि बैठक में आये हुए सभी महाविद्यालयों के क्रीड़ा प्रतिनिधियों का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि खेल गतिविधियों से हमारे व्यक्तित्व का विकास होता है। विश्वविद्यालय की खेल गतिविधियां होने से युवाओं को एक मार्ग मिला है। हम सभी मिलकर खेल प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करें।
अध्यक्षता करते हुए सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो नरेंद्र सिंह भंडारी ने कहा कि एसएसजे विश्वविद्यालय ने बड़ी सक्रियता के साथ खेल गतिविधियों का संचालन किया है, उसका परिणाम है कि राष्ट्रीय पटल पर विश्वविद्यालय के खिलाड़ियों ने पदक प्राप्त किये हैं। हमने खेल एवं अकादेमिक गतिविधियों को इन दो सालों में और अधिक तीव्रता के साथ संचालित किया है। प्रो भंडारी ने कहा कि पर्वतीय क्षेत्र के टैलेंट/खेल प्रतिभाओं को सामने लाने के लिए विश्वविद्यालय दुरूह क्षेत्रों में क्रीड़ा प्रतियोगिताओं का संचालन कर रहा है। अब अलग अलग जनपदों में विभिन्न खेल गतिविधियों का संचालन कर युवा खिलाड़ियों को प्रोत्साहित किया जा रहा है। सभी महाविद्यालय सहयोग देकर युवाओं को खेल क्षेत्र में भविष्य बनाने के लिए प्रोत्साहित करें। कुलपति प्रो भंडारी ने कहा कि हमने सीमांत जनपदों में जाकर खेल प्रतिभा को निखारने के कार्य किया है। जहां हमें अपार सहयोग स्थानियों द्वारा मिला है। विश्वविद्यालय के क्रीड़ा विभाग, अधिकारियों और महाविद्यालयों के सहयोगियों के सहयोग से हमने अपनी पहचान कायम की है।
उन्होंने कहा कि खेल गतिविधियों नें आ रही दिक्कतों का समाधान किया जाएगा। युवाओं को प्रशिक्षित कर राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय खेल प्रतियोगिता के लिए तैयार किया जाएगा।
इस अवसर पर कुलसचिव डॉ देवेंद्र सिंह बिष्ट ने आभार जताते हुए कहा कि समस्त महाविद्यालयों के खिलाड़ी खेल भावना के साथ कार्य कर, इस विश्वविद्यालय का नाम रोशन करें।
बैठक के दौरान कुलपति द्वारा अखिल भारतीय अंतर विश्वविद्यालय प्रतियोगिता में पदक प्राप्त किये हुए एवं अंतर महाविद्यालयी प्रतियोगिता में प्रथम एवं द्वितीय स्थान पर आए खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया। इन खिलाड़ियों में विशाखा साह,आरती धारियाल, शोभा कोहली को 14-14 हजार के चैक देकर पुरस्कृत किया गया। साथ ही ओवर ऑल खेल प्रतियोगिता में पिथौरागढ़ महाविद्यालय की प्रथम एवं सोबन सिंह जीना परिसर,अल्मोड़ा को द्वितीय स्थान पर आने के लिए ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया।
बैठक का संचालन श्री श्याम मुन्नू भट्ट ने किया।
इस बैठक में विपिन जोशी (वैयक्तिक सहायक,कुलपति), देवेंद्र पोखरिया, बीरेंद्र जोशी, श्याम मुन्नू भट्ट, हरेंद्र प्रसाद, पुष्कर सिंह जिमियाल, पंकज कुमार, राकेश साह, डॉ ललित चन्द्र जोशी (विश्वविद्यालय मीडिया प्रभारी), डॉ चंद्र प्रकाश (जैंती), डॉ अंशुमान साह (,चौखुटिया), चंद्रा चौहान (द्वाराहाट), कैलाश टम्टा (कांडा), पूरन राम (मासी) राहुल कुमार (नारायण नगर),डॉ पी डी पंत (चंपावत),डॉ विकास दुबे (मानीला),नरेंद्र सिंह (गरुड़), डॉ कल्पना जोशी (कपकोट),जगदीश प्रसाद (सोमेश्वर), डॉ मनोज टम्टा (बागेश्वर), डॉ पंकज उप्रेती (टनकपुर), डॉ पी एस बिष्ट (पिथौरागढ़),,डॉ महीराज मेहरा (रानीखेत),मीनाक्षी गोश्वामी (बेरीनाग),डॉ नरेंद्र प्रसाद आर्या (लमगड़ा), ईशान गैरोला (शीतलाखेत), डॉ दयाकृष्ण (भिकियासैंण) आदि सहित् महाविद्यालयों के प्राचार्य/क्रीड़ा प्रभारी/क्रीड़ा प्रतिनिधि बैठक में मौजूद रहे।