अल्मोड़ा- अगर काम करने का जुनून हो तो कोई भी काम मुश्किल नहीं होता। यह आज लक्ष्मेश्वर वार्ड के सभासद अमित साह मोनू ने कर दिखाया। लंबे समय से लोगों को हो रही परेशानी के को लेकर आखिर प्रशासन को मोनू की बात माननी ही पड़ी। पाण्डेखोला से शिखर की ओर वन वे होने के कारण चौपहिया वाहनों को आवाजाही की मनाही थी। जिस कारण वरिष्ठ नागरिकों सहित स्थानीय जनता को लम्बी दूरी तय कर पैदल ही बाजार आना पड़ता था। स्थानीय लोगों की लम्बे समय से मांग थी कि इस रूट पर वाहनों की व्यवस्था की जाए। जनता की इस दिक्कत को देखते हुए लक्ष्मेश्वर वार्ड के सभाषद ने प्रशासन से इस रूट पर वाहन चलाने की अपील की थी तथा लम्बे समय वे इस रूट पर वाहन चलवाने के लिए प्रयासरत थे। कुछ दिन पूर्व लक्ष्मेश्वर वार्ड के सभासद अमित साह (मोनू) द्वारा जिलाधिकारी को एक ज्ञापन भी दिया गया था जिसमें उनके द्वारा बताया गया था कि पाण्डेखोला, लक्ष्मेश्वर से बाजार आने वाले क्षेत्र के बुजुर्ग एवं महिलाओं को इस रूट के वन वे होने के कारण पैदल ही बाजार आना पड़ता है जिस कारण उन्हें बेहद दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। सभाषद के द्वारा इस रूट पर वाहनों के संचालन की मांग की गयी थी। जिसे संज्ञान में लेते हुए जिलाधिकारी द्वारा तो दो वैन चलाने की अनुमति प्रदान की गई जो कि विकास भवन,कलेक्ट्रेट,पांडेखोला, लक्ष्मेश्वर से होते हुए बाजार को जाएगी। जिससे क्षेत्र के लोगों को इसका लाभ