विक्टोरिया क्लब अल्मोड़ा, हॉकी उत्तराखंड एवं जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित महिला हॉकी प्रतियोगिता में रविवार की सुबह नैनीताल बनाम हरिद्वार के बीच खेले गये दूसरे बेहद रोमांचक सेमीफाइनल मुकाबले में हरिद्वार ने नैनीताल को हरा कर फाइनल में प्रवेश किया। दूसरे सेमीफाइनल मैच में कोई भी टीम अन्त तक गोल नहीं कर पाई। जिसके पश्चात पैनाल्टी शूट आउट में दोनों ही टीमों ने 4-4 गोल कर बराबरी कर ली अंतिम गोल (सडन डैथ) में हरिद्वार ने 5-4 गोल के अंतर से नैनीताल को हरा दिया।

देर सांय राज्यीस्तरीय ओपन महिला 7-A साइड हॉकी प्रतियोगिता का फाइनल मैच  अल्मोड़ा बनाम हरिद्वार के बीच खेला गया। जिसमें पहले हाफ तक अल्मोड़ा ने करिश्मा व अनिता पवार के 1-1गोल की मदद से हरिद्वार पर 2 गोल की बढ़त बना ली। दूसरे हाफ के शुरुवात में हरिद्वार टीम की कप्तान समरीन खान ने अच्छा खेलते हुए 1 गोल कर अल्मोड़ा की टीम को दबाव में ला दिया। जिसके पश्चात अंत तक हरिद्वार की टीम अल्मोड़ा पर आक्रमक बनी रही। पूरे टूर्नामेन्ट में मजबूत रहे अल्मोड़ा के डिफेंस ने अन्त तक दूसरा गोल नहीं होने दिया और अन्त में हरिद्वार को 2-1 गोल के अन्तर से हरा कर विक्टोरिया कप 2021 का खिताब अपने नाम किया।

मैच में अम्पायर अमित कटारिया, भानु अग्रवाल, विकास जोशी और मोहित सिंह रहे। प्रतियोगिता में प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का खिताब अल्मोड़ा की ममता भट्ट को दिया गया। जबकि बेस्ट गोलकीपर हरिद्वार की दुर्गा कोरंगा, बेस्ट स्कोरर नैनीताल की प्रियंका बिष्ट रही।

प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि निदेशक स्पोर्ट्स एकेडमी ऑफ इंडिया डॉ. शैलेन्द्र कुमार दुबे, विशिष्ट अतिथि उत्तराखंड बैडमिंटन संघ के सचिव बी.एस. मनकोटी ने विजेता और उपविजेता टीम को ट्रॉफी, ट्रक सूट व विजेता टीम को ₹21,000 व उपविजेता टीम को ₹11,000 की नगद धनराशि प्रदान की। प्रतियोगिता में पूर्व हॉकी खिलाड़ी अजीत कार्की ने प्लयेर ऑफ द टूर्नामेंट ममता भट्ट को ट्रॉफी व नगद ₹2500 की धनराशि और  टॉप  स्कोरर  नैनीताल की प्रियंका बिष्ट को ट्रॉफी व नगद ₹2500 की धनराशि प्रदान की। प्रतिभा वर्मा ने अल्मोड़ा की अनिता पवार उत्कृष्ट खेल व कप्तानी के लिये ट्रॉफी व नगद ₹2500 की धनराशि प्रदान की। बी.एस. मनकोटी ने बेस्ट गोल कीपर हरिद्वार की दुर्गा कोरंगा को ट्रॉफी व नगद ₹2500 की धनराशि और  प्लयेर ऑफ द फाइनल मैच अल्मोड़ा की करिश्मा को ट्रॉफी व नगद ₹2500 की धनराशि प्रदान की। दीपक शाही ने प्रतियोगिता में उभरती खिलाड़ी हरिद्वार की समरीन खान को ट्रॉफी व नगद ₹1000 की राशि प्रदान की।

प्रतियोगिता में सभी पूर्व हॉकी खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया।

विक्टोरिया क्लब के अध्यक्ष मनोज सिंह पवार ने प्रतियोगिता को सफल बनाने व महिलाओं को खेल के प्रति प्रोत्साहित करने के लिये जिला प्रशासन, हॉकी उत्तराखंड, जिला क्रीड़ाधिकारी, समस्त प्रिंट व इलेक्ट्रॉनिक मीडिया बंधुओं, सभी अतिथियों, प्रतियोगिता में प्रतिभाग रहे सभी हॉकी खिलाड़ियों,कोचों, मैनेजर, पूर्व हॉकी खिलाड़ियों, अल्मोड़ा की सम्मानित जनता व समस्त खेल प्रेमियों का आभार व्यक्त किया।

प्रतियोगिता के फाइनल मैच के दौरान आयोजक मंडल के पंकज टम्टा, दीपक वर्मा, अरविंद जोशी, अजय वर्मा, जगदीश चौहान, ओसीन खान, पूजा गेड़ा, अनिता पवार, मेघा अलमिया, मेघा भट्ट, कोमल, कल्पना, राखी, गीता बिष्ट, स्मृति नगरकोटी, गीता, श्वेता कठियाल,  गिरिराज साह, सूरज वाणी, अतुल वर्मा, मयंक कार्की, विजय भट्ट, दीपक साह, किशन लाल, दीपक शाही, गणेश शाही, राजेन्द्र कनवाल, कुंदन कनवाल, संजय गुरुरानी, किशन खोलिया, अजय कनवाल, रितिकराज, दीक्षित जीना, सुरेश वर्मा, प्रमोद मेहरा, शोभन सिंह कनवाल, सुंदर जीना, निखिलेश पवार, पूरन सिंह, गौरव कुमार, जिलाक्रीड़ाधिकारी सी.एल. वर्मा, वरिष्ठ हॉकी खिलाड़ी शरद साह, आशीष वर्मा, राजेन्द्र सिंह बोरा, अजीत कार्की, मदन मोहन वर्मा, चंदन सिंह बिष्ट, दीपक वर्मा उपस्थित थे।