रचिता जुयाल एसएसपी अल्मोड़ा द्वारा समस्त सीओ/थाना/चौकी प्रभारियों को जनपद में मादक पदार्थों की तस्करी/बिक्री पर अंकुश लगाने हेतु निरन्तर सघन चैकिंग अभियान चलाकर नशा तस्करों पर कड़ी कार्यवाही करने के सख्त निर्देश दिये गये है।

सीओ अल्मोड़ा विमल प्रसाद के पर्यवेक्षण में दिनांक 11/03/2023 की रात्रि में थानाध्यक्ष लमगड़ा दिनेश नाथ महन्त* के नेतृत्व में लमगड़ा पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान ग्राम बमनसुयाल के पास बिना नंबर प्लेट की ऑल्टो कार को चैक करने पर चालक चंदन सनवाल निवासी ग्राम बमनसुयाल, लमगडा के कब्जे से 06 बोतल व 48 पव्वे गुलाब मार्का देशी मसालेदार शराब तथा शराब बेचकर अर्जित रुपये 2500 बरामद होने पर *अभियुक्त चंदन सनवाल को गिरफ्तार* कर शराब परिवहन में प्रयुक्त वाहन ऑल्टो कार को सीज करते हुए थाना लमगड़ा में आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया।

*मामले में थानाध्यक्ष लमगड़ा दिनेश नाथ महन्त* ने बताया कि अभियुक्त शराब के सरकारी ठेकों से थोड़ा-थोड़ा शराब खरीद कर एकत्र कर अपनी कार से गाँवो में ले जाकर लोगों को अधिक दामों में बेचता है तथा घर-घर शराब की होम डिलीवरी भी देकर मुनाफा कमाता है, चेकिंग के दौरान गिरफ्त में आया।

*गिरफ्तार अभियुक्त*
चंदन सनवाल पुत्र गिरीश चन्द्र सनवाल निवासी ग्राम बमनसुयाल, थाना लमगडा जिला अल्मोड़ा

*पुलिस टीम*
1-हे०कानि० दीपक सिंह मेहरा, थाना लमगड़ा
2-हे०कानि० गोविन्द जोशी, थाना लमगड़ा