दिनांक- 21.03.2022 को कोतवाली अल्मोड़ा में मु0अ0सं0-26/2022 धारा 363/376 भादवि0 व 5/6 पोक्सो अधि0 बनाम राम बहादुर शाही पुत्र कटक बहादुर शाही निवासी कमल बाजार आँचल सेती जिला आछम नेपाल हाल किरायेदार माँलगाँव दुगालखोला कोतवाली अल्मोड़ा का अभियोग पंजीकृत किया गया था ।
मामले की गंभीरता को देखते हुए अभियुक्त की शीघ्र गिरफ्तारी के लिए कोतवाली अल्मोड़ा की पुलिस टीम ने अभियुक्त के मिलने के सभी सम्भावित स्थानों, एवं सुरागरसी पतारसी कर दिनांक 22.03.2022 को आर्मी फायरिंग बट करबला से गिरफ्तार कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की गयी।
गिरफ्तार अभियुक्त–
राम बहादुर शाही पुत्र कटक बहादुर शाही निवासी कमल बाजार आँचल सेती जिला आछम नेपाल हाल किरायेदार माँलगाँव दुगालखोला। पुलिस टीम–
1- उ0नि0 संजय जोशी प्रभारी चौकी धारानौला।
2- उ0नि0 धर्मेन्द्र कुमार
3- म0उ0नि0 श्रीमती मोनी टम्टा
4- कानि0 हिमाँशु
5- कानि0 खुशाल
6- कानि0 दिनेश नगरकोटि एस0ओ0जी0
7- कानि0 दीपक खनका –एस0ओ0जी0
8- कानि0 सन्दीप सिंह –एस0ओ0जी0
9- म0कानि0 गीता बिष्ट –एस0ओ0जी0।
अल्मोड़ा पुलिस ने पोक्सो अधिनियम में फरार चल रहे अभियुक्त को किया गिरफ्तार
