अल्मोड़ा-विधायक मनोज तिवारी ने सोमवार को ग्रामसभा खासतिलाड़ी,कुन्जरतौड़ा,भवनतिलाड़ी में भ्रमण कर क्षेत्रीय जनता से मुलाकात की तथा उनकी समस्याएं जानी।इस दौरान विभिन्न जगहों पर विधायक ने लोगों के साथ बैठके कर विस्तार से उनकी परेशानियों को जानने का प्रयास भी किया।इसके साथ ही विधायक ने लोगों को आश्वस्त भी किया कि यथासंभव उनसे जितना सम्भव हो सकेगा वे समस्याओं के समाधान के लिए प्रयासरत रहेंगे।इसके साथ ही विधायक तिवारी ने लोगों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि जिस विश्वास के साथ स्थानीय जनता ने उन्हें अपना प्रतिनिधि चुनकर विधानसभा भेजने का कार्य किया है वे उस विश्वास पर खरा उतरने का भरकस प्रयास करेंगे।विधायक के आगमन पर जगह जगह लोगों ने उनका फूलमालाओं से भव्य स्वागत किया।खासतिलाड़ी की बैठक में ग्राम प्रधान जगदीश राम,न्याय पंचायत अध्यक्ष प्रताप राम,खड़क राम,जगदीश राम,गिरीश राम,दीपक भट्ट, नरेन्द्र तिलाड़ी,विक्रम सिंह,भगवत राम,मदन राम,मनोज पंत,प्रमुख प्रतिनिधि भुवन पाण्डे,ब्लाक अध्यक्ष पूरन सिंह सुप्याल,बीटीसी प्रतिनिधि ललित आर्य,पूर्व प्रधान खीमानंद भट्ट, पूर्व प्रधान नरेन्द्र सिंह बाराकोटी,खड़क राम,तेज राम,धरमपाल,शोबनराम,जगदीश राम,गंगाराम,हरीश सिंह उपस्थित रहे।कुन्जरतौड़ा की बैठक में प्रमुख प्रतिनिधि भुवन पाण्डे,ब्लाक अध्यक्ष पूरन सिंह सुप्याल, पूर्व प्रधान खिलानन्द भट्ट, पूर्व प्रधान नरेश बाराकोटी,दीपक भट्ट, बीटीसी प्रतिनिधि ललित आर्या,ग्राम प्रधान पूरन सिंह बोरा,उपप्रधान जीवन चन्द्र ओली,बलवन्त सिंह,दिनेश सिंह,हेमन्त कुमार,कुन्दन राम,चन्द्रशेखर पाण्डे आदि उपस्थित रहे।ग्राम सभा भवनतिलाड़ी की बैठक में प्रमुख प्रतिनिधि भुवन पाण्डे,ब्लाक अध्यक्ष पूरन सुप्याल,बीटीसी प्रतिनिधि ललित आर्या,न्याय पंचायत अध्यक्ष प्रताप राम,नरेश बाराकोटी, दीपक भट्ट, राजू बिष्ट, पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य खिलानन्द भट्ट, प्रधान प्रतिनिधि हंसा भट्ट, बिशन दत्त, त्रिलोक चन्द्र, बलवन्त सिंह,पूरन चन्द्र, रमेश चन्द्र, योगेश भट्ट, दीपक भट्ट, गिरीश जोशी,शिवराम,राजेन्द्र सिंह,प्रयागदत्त भट्ट आदि उपस्थित रहे।।