उत्तराखंड क्रांति दल के विधान सभा अल्मोड़ा प्रभारी  भानु प्रकाश जोशी ने कहा कि आम आदमी पार्टी एक ओर उत्तराखंड  के 70 के 70  सीटों पर चुनाव लड़ने की बात कर  रही है वही आम आदमी पार्टी के प्रदेश उपाद्यक्स द्वारा आये दिन मारपीट की घटनाएं सामने आ रही है ये अल्मोड़ा की जनता के लिए काफी चिंताजनक है , शुक्रवार रात्रि को कांग्रेस के एक नेता एवँ आम आदमी पार्टी के प्रदेश उपाद्यक्स के बीच मारपीट का मामला इतना बढ़ गया कि मामला थाने तक पहुच गया , दोनों पक्सों को काफी चोटे आयी , इस पर प्रभारी ने कहा की अल्मोड़ा सास्कृतिक नगरी है यहां लोग  अमन चैन से रहते है , ऐसे में कांग्रेस पार्टी और आम आदमी पार्टी के लोग शहर में भय एवं दहशत का माहौल न बनाएं एक ओर कांग्रेस पार्टी  से जनता वैसे ही दूरियां बना रही है नेताओं के इस प्रकार के रवैये से कांग्रेस जड़ से खत्म हो जाएगी, और आम आदमी पार्टी के प्रदेश के नेता एक ओर फ्री का जुनझुना देकर जनता को बरगलाने की कोसिस कर रही है और दूसरी ओर उन्ही के नेता आये दिन प्रदेश भर में मारपीट कर पूरे प्रदेश को दिल्ली के साइन बाग की घटनाओं की याद दिला रहे हैं उत्तराखंड क्रांति दल के विधानसभा अल्मोड़ा प्रभारी भानु प्रकाश जोशी ने कहा कि कांग्रेश और आम आदमी पार्टी  गुंडागर्दी, मारपीट जैसी घटनाएं बंद करें अन्यथा युकेडी को मजबूर होकर इन दोनों पार्टीयों के खिलाफ प्रदेशव्यापी आंदोलन के लिए मजबूर होना पड़ेगा।