अल्मोड़ा रेडक्रास सोसायटी के जिला अध्यक्ष मनोज सनवाल और उनके साथियों ने आज जिला अस्पताल अल्मोड़ा के सी. एम. एस. को एक ज्ञापन दिया गया है जिसमें कहा गया है की जिला अस्पताल अल्मोडा में आये दिन मरीजों के साथ लापरवाही हो रही है। रविवार और छुट्टी  के दिन केवल आकस्मिक मरीज ही अस्पताल आता है। उस समय भी अगर उसे उचित उपचार नहीं मिलता है तो मरीज कहाँ जायेगा।
सनवाल ने कहा कि रविवार के दिन शहर में कुते/बंदर लोगों को काट देते है, तो वह व्यक्ति जब अस्पताल पहुंचता है, तो उससे कहाँ जाता है, आज रविवार है रेबीज इंजेशन (वेक्सिन) लगाने सोमवार के दिन आना, क्या यह उचित है? “अल्मोडा रेडक्रॉस ” का कहना है की रविवार और छुट्टी के दिन भी, जिला अस्पताल में आकस्मिक मरीजों को उसी समय इस तरह की व्यवस्था हो, दवाईयां भी उन्हें अधिक से अधिक अस्पताल से और जन औषधि केन्द से मिले। लोगों का कहना है कि अस्पताल में न तो मरीजों को कोई सुविधा मिल रही है। अस्पताल से मरीजों को बाज़ार से दवाईयां मगाई जा रही है। जिसका सोसायटी विरोध करती है। ज्ञापन देने वालों में किशन गुरुरानी, आशीष  कोषाध्यक्ष, विनीत बिष्ट उपाध्यक्ष, दीप जोशी, सलमान अंसारी आदि लोग मौजूद रहे।