अल्मोड़ा में अपनी जनसभा के दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भाजपा की विकास योजनाएँ जनता के समक्ष रखी। और साथ ही कांग्रेस पर भी खुलकर हमला बोला। मोदी ने कहा कि हमारा संगठन सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास के संकल्प के अनुरूप काम कर रही है। जबकि कांग्रेस पूरी देश में फूट डालने का काम कर रही है।

 मोदी ने ऋषिकेश कर्णप्रयाग रेल योजना, कटारमल सूर्य मंदिर के साथ साथ टनकपुर रेल लाइन की भी बात कर जनता को मोहित किया वही दूसरी और कांग्रेस पर शिकंजा कसते हुए। उन्होंने कहा कि ये वही लोग हैं जो कहते हैं पहाड़ों पर सड़कें बनाना आसान नहीं है, कोरोना के टीके के विरोध करने वाली तथा पहाड़ के लोगों को डरपोक बताने वाली पार्टी कहा।

मोदी ने कांग्रेस पर तगड़ा कटाक्ष करते हुए कहा कि इस राजनीति पार्टी में कोई भी ऐसा राजनेता नहीं रहा जो जनता से वोट मांग सके सिर्फ दो भाई बहन के अलावा।

मोदी ने स्थानीय लोगों को कुमाउँनी में संबोधित कर जनता के मन मोह लिया।