अल्मोड़ा-आज जारी एक बयान में सर्वदलीय संघर्ष समिति के प्रवक्ता राजीव कर्नाटक ने बताया कि कल दिनांक 15 अगस्त को दोपहर 2 बजे से नगरपालिका के सभागार में सर्वदलीय संघर्ष समिति की एक अतिमहत्वपूर्ण बैठक समिति के संयोजक नगरपालिका अध्यक्ष प्रकाश चन्द्र जोशी की अध्यक्षता में आहूत की जाएगी जिसमें जिला विकास प्राधिकरण को पूरी तरह समाप्त करने की मांग को लेकर समिति द्वारा विगत तीन वर्षों से चलाए जा रहे आन्दोलन के आगे की रणनीति तय की जाएगी।उन्होंने उक्त बैठक में सभी शहरवासियों,सभी राजनैतिक पार्टियों से जुड़े लोगों,व्यापारियों, युवाओं एवं मातृशक्ति से उपस्थित रहने की अपील की है।उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार के द्वारा नवम्बर २०१७ से जनविरोधी प्राधिकरण को तुगलकी फरमान से लागू कर दिया गया था।जिसके पश्चात् सर्वदलीय संघर्ष समिति लगातार इस प्राधिकरण को समाप्त करने की मांग को लेकर आन्दोलनरत है।उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार के द्वारा प्राधिकरण स्थगन की जो बात कही गयी है उससे जनता में भ्रम की स्थिति है।उन्होंने कहा कि समिति की मांग है कि जिला स्तरीय विकास प्राधिकरण को पूरी तरह समाप्त कर भवन निर्माण मानचित्र स्वीकृति सम्बन्धित समस्त अधिकार पूर्व की भांति नगरपालिका को दिए जाएं।उन्होंने बताया कि इसी सम्बन्ध में कल समिति के पदाधिकारियों एवं सदस्यों की बैठक के बाद आगे की रणनीति तय की जाएगी।