अल्मोड़ा। कोरोना को ले कर बरती जा रही सख्ती के मामले में प्रशासन खाद्य सामग्री वाहन स्वामियों की शिकायत पर जिलाध्यक्ष व्यापर मंडल अल्मोड़ा द्वारा मामले को गंभीरता से लेते हुए एस डी एम अल्मोड़ा को सूचित किया गया जिसमें तत्काल मामले की गंभीरता को देखते हुए हल्द्वानी से अल्मोड़ा या पहाडी भागों में खाद्य सामग्रियों को लाने में जो दिक्कत आ रही थी खास कर खैरना में चैक पोस्ट में वार्ता करके उसे निपटा दिया गया है। एस डी एम अल्मोड़ा व आपदा प्रबंधन अधिकारी अल्मोड़ा ने व्यापार मण्डल को आश्वस्त किया है कि अब किसी भी उचित वाहन को नहीं रोका जाएगा। वाहन के आगे से एक अति आवश्यक सेवा खाद्य सामग्री स्टीकर या सादे कागज में लिखा होना चाहिए जिसे देख कर उस वाहन को सामान्य जाँच के पश्चात आगे जाने की अनुमति प्रदान की जाएगी।