उक्रांद जिलाध्यक्ष शिवराज बनौला ने सभी उक्रांद कार्यकर्ताओं से सल्ट विधानसभा उपचुनाव में पान सिंह रावत के पक्ष में तन मन धन से प्रचार में जुटने का आह्वान करते हुए कहा कि कुछ तकनीकी कारणों से उक्रांद के प्रथम प्रत्याशी का नामांकन रद्द हो गया और द्वितीय प्रत्याशी को दल का चुनाव चिन्ह नहीं मिल पाया पानसिंह रावत उत्तराखंड क्रांति दल के पिछले चुनाव में भी प्रत्याशी थे वे पूर्व विधायक जसवंतसिंह बिष्ट की ही भांति जमीन से जुड़े नेता हैं उत्तराखंड राज्य की मांग वह क्षेत्र के बिकास के लिए सैकड़ों आन्दोलनों में भागी दारी कर चुके हैं उक्रांद जिलाध्यक्ष ने सल्ट क्षेत्र के अलावा अन्य क्षेत्रों के कार्यकर्ताओं से सल्ट विधानसभा क्षेत्र में जाकर पानसिंह रावत उर्फ पनदा को विजयश्री दिलाने में अपना योगदान सुनिश्चित करने का आह्वान किया है उक्रांद जिलाध्यक्ष ने कहा है कि सल्ट विधानसभा उपचुनाव 2022का लिटमस टैस्ट है जहां भाजपा कांग्रेस अपनी तमाम नाकामियों को धन-बल जन बल के शोर में छिपाकर वोट हड़पने का प्रयास करैंगे वहीं उक्रांद अपने सीमित संसाधनों से उत्तराखंड के विकास का रोडमैप जनता तक पहुंचाने का प्रयास करेगा आने वाले 10-15दिन ये तय करैंगे उत्तराखंड के भविष्य की राजनीति कैसी होगी ।