जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी वन्दना ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार विधान सभा सामान्य निर्वाचन-2022 के सम्पादनार्थ जनपद के समस्त 06 विधान सभा निर्वाचन क्षेत्रों के रिटर्निंग आफिसरों द्वारा नाम निर्देशन पत्र निर्धारित तिथियों में प्राप्त किये जायेंगे। उन्होंने बताया कि 48-द्वाराहाट विधान सभा के नाम निर्देशन पत्र परगना मजिस्ट्रेट न्यायालय परिसर स्थित नामांकन कक्ष सं0 01, 49-सल्ट विधान सभा क्षेत्र के नाम निर्देशन पत्र न्यायालय कक्ष तहसीलदार रानीखेत, 50-रानीखेत विधान सभा क्षेत्र के नाम निर्देशन पत्र न्यायालय कक्ष तहसीलदार रानीखेत, 51-सोमेश्वर (अ0ज0) विधान सभा क्षेत्र नाम निर्देशन पत्र दाखिल पुराना कलक्ट्रेट कार्यालय विशेष भूमि अध्यापित अधिकारी, अल्मोड़ा, 52-अल्मोड़ा विधान सभा क्षेत्र के नाम निर्देशन पत्र न्यायालय उप जिला मजिस्ट्रेट सदर अल्मोड़ा, एवं 53-जागेश्वर विधान सभा क्षेत्र के नाम निर्देशन पत्र तहसीलदार न्यायालय कक्ष तहसील सदर, अल्मोड़ा में दाखिल किये जायेंगे।

उन्होंने बताया कि नाम निर्देशन प्रारम्भ होने की तिथि दिनॉंक 21 जनवरी, 2022 से नाम वापसी की तिथि दिनॉंक 31 जनवरी, 2022 तक उपरोक्त कार्यालय परिसरों में किये जायेंगे। उन्होंने निर्देश दिये कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को निर्देश दिये है कि उपरोक्त कार्यालय परिसरों एवं नाम निर्देशन हेतु नियत कक्षों के बाहर आवश्यक पुलिस प्रबन्ध करना सुनिश्चित करेंगे।