विदित हो की कल ही आम आदमी पार्टी उत्तराखंड के प्रभारी श्री दिनेश मोहनिया द्वारा प्रदेश संगठन में फेर बदल करते हुए प्रदेश अध्यक्ष और उपाध्यक्षों को पदमुक्त करते हुए, जमीनी स्तर पर संगठन को मजबूती देने हेतु उन्हें अब अलग अलग विधानसभाओं में भेजते हुए इन 10 विधानसभाओं के प्रभारियों की नव नियुक्ति की गयी है जिसमे चार गडवाल और 6 कुमाऊँ क्षेत्र से हैं जो की इस प्रकार हैं,

किन्तु इस लिस्ट को ले कर कुछ शरारती तत्वों द्वारा मीडिया और आम जनता में भ्रम फैलाया जा रहा है कि ये ही लिस्ट विधानसभा उमीदवारों की भी है जिनका टिकट पक्का हो गया है , जो की पूर्णतया असत्य है!

ये विधानसभा प्रभारी विधानसभा प्रभारी

1. सुमंत तिवारी

2. प्रशांत राय

3.मनोहर लाल पहाड़ी

4. दिग्मोहन नेगी

5. बसंत कुमार

6. अमित जोशी

7. शिशुपाल सिंह रावत

8. दीपक बाली

9. अजय जायसवाल

10 .एस एस कलेर

इस विषय पर जब आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ और संस्स्थापक सदस्य, पूर्व मीडिया प्रभारी और पूर्व में निर्दलीय चुनाव लड़ चुके, भुवन चन्द्र जोशी से संपर्क किया गया तो उन्होंने बतया की पार्टी नेतृत्व के द्वारा कुछ साथियों को विधानसभा प्रभारी के रूप में विधानसभा में कार्य करने की जिम्मेदारी दी गयी है, परन्तु उनके द्वारा ये अफवाह उड़ाई जा रही है की विधानसभा प्रभार के साथ ही उनका टिकट भी पक्का हो गया है, जो की असत्य और गलत है, जिसकी पुष्टि उन्होंने प्रदेश प्रभारी श्री दिनेश मोंहिया से भी की गयी है! उन्होंने कहा इस प्रकार की अनरगल अफवाह से पार्टी के लिए कार्य कर रहे साथियों का मनोबल टूट रहा है, जो की सही नहीं है, में पार्टी के लिए कार्य कर रहे सभी साथियों को बता देना चाहता हूँ की आम आदमी पार्टी अन्य पार्टियों से अलग है, इसमें आप में से जो लोग दावेदारी करना चाहते हैं वो पार्टी द्वारा निर्धारित एक प्रक्रिया के तहत उचित समय आने पर फार्म भरेंगे और योग्य व्यति को ही उमीदवार बनाया जायेगा वो भी सर्वसम्मति से! तब तक आप सब से अनुरोध है की आप अरविन्द जी के द्वारा

व्यवस्था परिवेर्तन की इस लड़ाई में उनका साथ दें, अफ्वाह्नों से बचें और धरातल पर काम करते हुए अरविन्द जी के हाथों को मजबूत बनाये!

कुछ अराजक किस्म के लोग अन्य पार्टियों द्वारा पार्टी में प्लांट किये जाते हैं, जो समय समय पर भ्रम फैलाते हैं, जैसा की पूर्व में भी चिन्हित किये गये हैं, इस लिए पार्टी और कार्यकर्ता ऐसे बहरूपियों से सतर्क रहें और अन्य दलों की इस साजिश से पार्टी को बचाते हुए एक जुट होकर पार्टी के कार्य करते रहें.