अल्मोडा को कुमाऊँ मंडल से हटाकर गैरसैंण कमिश्नरी में  जोड़ने के सरकार के फैसले के खिलाफ,  आम आदमी पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष अमित जोशी के नेत्रत्व में अनिश्चितकालीन धरने के पांचवे दिन लोगों का समर्थन लगातार अमित जोशी को मिल रहा है ।इस दौरान हजारों की संख्या में अल्मोड़ा वासियों ने सिग्नेचर और पोस्टकार्ड के माध्यम से आम आदमी पार्टी के इस अभियान का समर्थन किया है आज पांचवें दिन शहर के कई गणमान्य लोगों ने एवं महिलाओं और छात्रों ने धरना स्थल पर बैठकर आम आदमी पार्टी की इस मुहिम को अपना समर्थन दिया कार्यकर्ताओं ने और जनता ने जोरदार नारेबाजी कर अल्मोड़ा को कुमाऊं में ही रखे जाने की जाने की मांग की,

आपको बता दें , आप उपाध्यक्ष आप कार्यकर्ताओं के साथ अल्मोड़ा को गैरसैंण कमिश्नरी से हटाने के विरोध में  अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे हैं  जहां वो दिन रात धरने स्थल पर ही बैठे कर अपनी मांगों को मनवाने  की मांग कर रहे हैं ।आप उपाध्यक्ष की मांग है सरकार अपने गैरसैंण कमिश्नरी से अल्मोड़ा को हटाकर यहां की जनभावनाओं का सम्मान करे।धरने पर बैठे आप उपाध्यक्ष ने  कहा ये आंदोलन तब तक जारी रहेगा जब तक कुमाऊं और अल्मोड़ा के जनभावनाओं का सम्मान करते हुए इस फैसले को वापिस न लिया जाय।

प्रदेश उपाध्यक्ष अमित जोशी ने कहा कि एक और भारतीय जनता पार्टी कुछ दिनों पहले आज 18 मार्च के दिन अपने पूर्व मुख्यमंत्री के काम बताने कदम एवं अपनी सरकार की 4 साल की उपलब्धियों को गिनाने हेतु जश्न मनाने की तैयारी कर रही थी वही उन्हीं के केंद्रीय नेतृत्व ने इस बात को मानकर कि त्रिवेंद्र रावत ने पिछले 4 साल में उत्तराखंड में कोई काम नहीं किया उन्हें मुख्यमंत्री पद से हटा दिया ।

भारतीय जनता पार्टी को उत्तराखंड की जनता के 4 साल खराब करने के लिए उत्तराखंड की जनता से माफी मांगने चाहिए और आम आदमी पार्टी पूरे उत्तराखंड की 70 विधानसभाओं में आज भारतीय जनता पार्टी के उत्तराखंड के 4 साल बर्बाद करने के विरोध में काला दिवस बना रही है इसी कड़ी में अल्मोड़ा में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा धरना स्थल पर ही काले पट्टियों के साथ और काले झंडों के साथ भारतीय जनता पार्टी की वर्तमान सरकार का विरोध किया ।

इस दौरान उनके साथ जिला उपाध्यक्ष आनंद सिंह बिष्ट जी, एन एल साह जी,जगनमोहन फर्त्याल जी, अखिलेश टम्टा,रोहित सिंह,दानिश कुरेशी , दिनेश कुमार , एस आर बेग , सुधीर कुमार ,प्रकाश कांडपाल अजय टम्टा ,अभय टम्टा , अंशुल राना , आशीष जोशी, संजय पांडे, संगठन मंत्री मनोज गुप्ता,नवीन चन्द्र आर्य  पंकज जोशी, आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

मौजूद रहे।