भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के अंतर्गत कार्यरत केंद्रीय संचार ब्यूरो ,नैनीताल की तरफ से कल अल्मोड़ा के धारानौला रामलीला मैदान में “पोषण” पर एक जन- जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है । पत्रकारों से बातचीत करते हुए भारतीय सूचना सेवा के अधिकारी राजेश सिन्हा ने बताया कि केंद्र सरकार ने 2018 में पोषण कार्यक्रम की शुरुआत की थी और इसी के तहत हर वर्ष 1 सितंबर से 30 सितंबर तक पोषण माह मनाया जाता है। इस वर्ष के पोषण माह का थीम है “सक्षम आंगनबाड़ी”, “महिला और स्वास्थ्य” तथा “बच्चा और शिक्षा”, जिसके तहत पूरे महीने देश भर में विशेष अभियान के तहत कुपोषण के शिकार महिलाओं , गर्भवती महिलाएं व धात्री महिलाओं, 6 वर्ष से कम बच्चों व किशोरियों की पहचान कर उन्हें उचित पोषण मुहैया कराना है।यह माननीय प्रधानमंत्री के ” स्वस्थ भारत” अभियान का एक हिस्सा है जिसे पंचायत स्तर पर जिला पंचायत अधिकारी व सीडीपीओ के संयुक्त समन्वय से चलाया जा रहा है। इसके तहत ‘पोषण पंचायत कमेटी’ क्षेत्र में काम करने वाली आंगनवाड़ी, आशा और ऐ एन एम सेविकाओं से समस्याओं के समाधान पर जोर दे रही है ।साथ ही साथ इस वर्ष आंगनवाड़ी केंद्रों पर “रेन वाटर हार्वेस्टिंग” की भी जानकारी दी जा रही है ताकि पर्यावरण के तहत के प्रति जागरूकता का विकास हो सके ।उन्होंने लोगों से भारत सरकार के वेबसाइट आईसीडीएस icds-wcd. nic.in पर उपयुक्त जानकारी व शिकायत /सुझावों को लेकर जुड़ने की सलाह दी।
कल के कार्यक्रम में उद्बोधन के अलावे रंगारंग कार्यक्रम व विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा, तथा विजेताओं को पुरस्कार भी दिया जाएगा।