पिथौरागढ़-पुलिस अधीक्षक पिथौरागढ़ लोकेश्वर सिंह के आदेशानुसार क्षेत्राधिकारी पिथौरागढ़ महेश चन्द्र जोशी क्षेत्राधिकारी धारचूला विनोद कुमार थापा, क्षेत्राधिकारी ऑप्स सुमित पाण्डे के नेतृत्व में जनपद क्षेत्रान्तर्गत शराब पीकर वाहन चलाने,यातायात नियमों का उल्लंघन करने व शांति व्यवस्था भंग करने व होटल ढाबों में शराब पीने/पिलाने वालों के विरूद्ध जनपद पुलिस द्वारा चलाये जा रहे सघन चैकिंग अभियान के क्रम में दिनांक 21.03.2022 को कोतवाली पिथौरागढ़ पुलिस द्वारा चैकिंग के दौरान वाहन चालक दीपक ठाकुर को शराब पीकर वाहन चलाने पर गिरफ्तार कर वाहन को सीज किया गया।इसी क्रम में उ०नि०नीलम मेहरा व थाना गंगोलीहाट पुलिस द्वारा चैकिंग के दौरान ग्राम मल्ला गरखा में अभियुक्त जगदीश सिंह खाती पुत्र स्व०जमन सिंह खाती नि०मल्ला गरखा गंगोलीहाट द्वारा परचून की दुकान में अवैध रूप से शराब पिलाने में डेढ़ बोतल अंग्रेजी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया।अभियुक्त के विरूद्ध थाना गंगोलीहाट में धारा 21/60 आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया।इसके अतिरिक्त समस्त थाना प्रभारियों द्वारा अपने अपने थाना क्षेत्रान्तर्गत चैकिंग के दौरान यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर कुल 71 वाहन चालकों के विरूद्ध चालान की कार्यवाही करते हुए 12 वाहन चालकों के विरूद्ध चालानी रिपोर्ट प्रेषित कर कुल 3 वाहन सीज किये गये।उक्त अभियान आगे भी जारी रहेगा।