चंपावत –

व्यक्तिगत नागरिक मामलों को नियंत्रित करने वाले कानून और समान नागरिक संहिता (यूसीसी) पर गठित विशेषज्ञ समिति के सदस्यों ने शनिवार को जिला सभागार चंपावत में एक बैठक की, जिसमें सभी वर्गों से आए
विभिन्न लोगों ने अपने अपने सुझाव दिए। समिति के सदस्य पूर्व आईएएस शत्रुघ्न सिंह, दून विश्वविद्यालय की उप कुलपति डॉ. सुरेखा डंगवाल और समाजसेवी डॉ.मनु गौड़ ने बताया कि समिति सभी जिलों का भ्रमण कर लोगों को यूसीसी की जानकारी देकर सुझाव ले रही है। बैठक में समिति सदस्य शत्रुघ्न सिंह ने लोगों से सुझाव एवं विचार रखने के लिए कहा। इस दौरान कई लोगों ने महिलाओं को समान अधिकार दिलाने, बहु विवाह, आपसी सहमति पर तलाक की अनुमति का सुझाव दिया। जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष राम सिंह
बिष्ट ने समलैंगिकता और लिव इन रिलेशन को मान्यता न देने का सुझाव दिया। इस दौरान विभिन्न क्षेत्रों और संगठन के लोगों ने समाज के सभी वर्गों के हितों की रक्षा का सुझाव दिया। बैठक में एसडीएम पाटी अनिल चन्याल, तहसीलदार ज्योति धपवाल, डीपीओ राजेंद्र बिष्ट, डॉ. कुलदीप यादव, सामाजिक कार्यकर्ता श्याम नारायण पांडेय, जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष राम सिंह गौरव पांडेय आदि मौजूद थे।