अल्मोड़ा-धीरेन्द्र कुमार पाठक अध्यक्ष फैडरेशन कुमाऊं मण्डल नैनीताल एवं
पुष्कर सिंह भैसोड़ा जिलाध्यक्ष अल्मोड़ा ने संयुक्त रूप से जारी एक बयान में कहा कि विधायक सल्ट महेश जीना द्वारा कार्मिक विरोधी बयान के दृष्टिगत दिनांक 15-3-2022 को अपराह्न 5 बजे जनपद अल्मोड़ा के सभी कार्मिक/शिक्षक संगठनों के अध्यक्ष सचिव,समस्त पदाधिकारी व सदस्यों की संयुक्त बैठक गांधी पार्क में आहूत की जा रही है।जनप्रतिनिधियों द्वारा कार्मिकों के खिलाफ की जा रही बयानबाजी उत्तराखंड के लिए चिंता का विषय है।इस राज्य के निर्माण में 94 दिन की हड़ताल का योगदान देने के बाद भी कार्मिकों को धमकाने का प्रयास किया जा रहा है।उक्त घटना का विरोध आवश्यक है अन्यथा आने वाले समय में अन्य को भी सह मिल सकती है।उन्होंने सभी शिक्षकों व कार्मिकों तथा पदाधिकारियों व सदस्यों से अनुरोध किया है कि उक्त बैठक में अवश्य शामिल हों ताकि ठोस प्रस्ताव पारित कर महामहिम राज्यपाल व मुख्यमंत्री को भेजा जा सकें ताकि भविष्य में धमकाने के प्रयास न हो और मर्यादित आचरण के तहत कार्मिकों के साथ व्यवहार हो।