धर्मनिरपेक्ष युवा मंच के नेतृत्व में विगत वर्ष की भांति इस वर्ष भी कोरोना बचाओ समिति का गठन किया जा रहा है जिसमें अल्मोड़ा शहर के सभी वार्डों व सभी ग्राम सभाओं में इस समिति का गठन किया जायेगा। मंच संयोजक विनय किरौला ने बताया कि इस समिति का उद्देश्य संबंधित वार्ड अथवा ग्राम सभा में कोविड संक्रमित व्यक्ति को होम आइसोलेशन अथवा अस्पताल में कोई भी समस्या होने पर स्वास्थ्य विभाग के उच्च अधिकारियों व प्रशासन के नोडल अधिकारियों से समन्वयन बनाना होगा तथा किसी के भी  कोरोना पाजीटिव आने पर हर तरह से उस व्यक्ति के साथ खड़े रहना,उसे नैतिक रूप से साहस देना, विभिन्न प्रदेशों,शहरों से आये लोगो को चाहे उनकी रिपोर्ट कोरोना नेगेटिव भी आये उन्हें पूरे सम्मान के साथ आइसोलेशन में रहने व आइसोलेशन की व्यवस्था करवाने की जिम्मेदारी भी लेनी होगी।इसके अलावा कोरोना बचाव की गाइडलाइंस का प्रचार-प्रसार समय-समय पर कोरोना बचाव समिति के माध्यम से किया जाएगा। साथ ही खत्याड़ी में कुछ दिन पूर्व गठित समिति के अध्यक्ष राजन कनवाल और सचिव तेजू कनवाल के नेतृत्व में खत्याड़ी के तलखोला वार्ड में सेनेटाइज किया।

पाखुड़ा से कोरोना संघर्ष समिति हेतु चंदन सिंह मुस्यूनी को समिति का अध्यक्ष व हरीश सिंह मुस्यूनी को सचिव बनाया गया। समिति गठित करने वालो में तथा सेनेटाइज करने में राजन कनवाल, तेजू कनवाल, मनोज कनवाल,मंच के सयोंजक विनय किरौला,मीडिया प्रभारी मयंक पंत,पवन मुस्यूनी, अमित चौधरी, जयपाल मुस्यूनी, प्रमोद मुस्यूनी, गणेश मुस्यूनी, विजय मुस्यूनी रहे।