पिथौरागढ़-दिनांक 24.03.2022 को खीम सिंह बोरा रायल बार पिथौरागढ़ द्वारा कोतवाली पिथौरागढ़ में तहरीर दी कि दिनांक 22.03.2022 के समय लगभग रात्रि 11 बजे में दुकान बन्द करके अपने घर जा रहा था जिस बीच कुछ अज्ञात व्यक्तियों ने लुन्ठी बारात घर के पास मेरे साथ मारपीट कर जेब से 8000 रू निकाल लिये तहरीर के आधार पर कोतवाली पिथौरागढ़ में धारा 392 भादवि के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया जिसे बाद में विवेचना के दौरान धारा 394/411 भादवि में तरमीम किया गया।पुलिस अधीक्षक पिथौरागढ़ लोकेश्वर सिंह द्वारा उक्त लूट की घटना को अन्जाम देने वाले अभियुक्तों को त्वरित गिरफ्तार करने हेतु निर्देशित किया गया था। उक्त अभियोग की विवेचना कर रहे उ०नि०प्रदीप कुमार द्वारा मय पुलिस टीम के एक विधि विवादित किशोर को दिनांक 26.03.2022 को संरक्षण में लेकर मा० न्यायालय के आदेशानुसार बाल सुधार गृह अल्मोड़ा भेजा गया।अन्य दो लोगों की तलाश करते हुए आज दिनांक 27.03.2022 को अभियुक्त साहिल चन्द पुत्र ठाकुर चन्द नि० नियर रई पुल धारचूला रोड पिथौरागढ़ उम्र 21 वर्ष को गिरफ्तार किया गया तथा 1 अन्य नाबालिक को संरक्षण में लिया गया।अग्रिम आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।पुलिस टीम में उ०नि० प्रदीप कुमार,का० नन्दन सिंह,का० ध्रुव सिंह शामिल रहे।