दिनांक 14 अक्टूबर 2022 को प्रदीप कुमार राय वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा द्वारा पुलिस लाईन अल्मोड़ा के सभागार में जनपद के समस्त राजपत्रित अधिकारीगणों, समस्त थानाध्यक्षों, शाखा प्रभारियों व अन्य अधिकारी/कर्मचारी गणों के साथ *मासिक अपराध गोष्ठी/सम्मेलन का आयोजन किया* गया।

प्रत्येक थानों/शाखाओं से आये सभी कर्मचारियों का सम्मेलन लेकर उनकी समस्यायें पूछी गई, कर्मचारियों द्वारा बताई गई समस्या का *त्वरित निवारण हेतु सम्बन्धित को निर्देशित* किया गया ।
सभी का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि विगत दिनों हुई भारी वर्षा जो एक चुनौती के रुप में हमारे सामने आयी थी, जिसका हम सभी ने मिलकर पूर्ण कर्तव्यनिष्ठा के साथ सामना किया, जिसकी सराहना आम जनमानस द्वारा भी की गयी। भविष्य में भी आने वाली चुनौतियों का हम इसी प्रकार *टीम भावना के साथ सामना करेंगे तो निश्चित ही सफलता मिलेगी* व आमजनमानस में पुलिस के प्रति और अधिक विश्वास जागृत होगा।
आगामी त्याहारों के दृष्टिगत *सभी थाना प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्रान्तर्गत सतर्क दृष्टि रखते हुए बाजारों में भीड़-भाड़ वाले स्थानों में पैदल गस्त/पिकेट ड्यूटी/बैंक/एटीएम चैकिंग आदि करते हुए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने व मिशन मर्यादा, इवनिंग स्टार्म के तहत औचक चैकिंग कर अराजक तत्वों पर कड़ी कार्यवाही* के निर्देश दिये गये।
इस दौरान होटलों/ढाबों व रेस्टोरेन्ट में शराब पीने व पिलाने/ हार-जीत की बाजी लगाकर जुआ सट्टा खिलाने एवं मादक पदार्थों की अवैध बिक्री/तस्करी करने वालों पर *सतर्क दृष्टि रखते हुए आवश्यक कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया* गया।
अपराध गोष्ठी में एस एस पी द्वारा सभी थाना प्रभारियों को प्रभावी अपराध नियंत्रण सहित पुलिस मुख्यालय से प्राप्त दिशा-निर्देशों के तहत जनपद स्तर पर चलाए जा रहे अभियानों में रुचि लेकर प्रभावी कार्यवाही करने और बाहरी व्यक्तियों का शत प्रतिशत सत्यापन कराने/सड़क दुर्घटनाओं पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने हेतु यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले एवं शराब पीकर वाहन चलाने वाले/ओवरलोड/ओवर स्पीड/रैश ड्राइविंग एवं मोबाईल पर बात करते हुए वाहन चलाने वालों पर सख्त कार्यवाही के भी निर्दश दिये गये।
थानों में *लम्बित विवेचनाओं की समीक्षा कर सम्बन्धित थाना प्रभारी/विवेचकों को शीघ्र निस्तारण* करने व शिकायती प्रार्थना पत्रों एवं सम्मन/वारंट/नोटिस का समय पर निस्तारण किये जाने/अभियोगों में वांछित अभियुक्तों की शीघ्र गिरफ्तारी किये जाने हेतु कड़े निर्देश दिये गये।
महिला सम्बन्धित अपराधों/साईबर अपराधों के दृष्टिगत अपने-अपने क्षेत्रों में सभी आमजन को अधिक से अधिक जागरूक किये जाने एवं सम्बन्धित प्रकरण प्राप्त होने पर त्वरित कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देशित किया गया।
एसएसपी अल्मोड़ा ने बेहतर प्रदर्शन करने वाले *17 कर्मियों को उनके कार्यो की सराहना कर प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित* किया गया।

1- थानाध्यक्ष चौखुटिया दिनेश नाथ महन्त।
2- थानाध्यक्ष द्वाराहाट राजेन्द्र सिंह बिष्ट।
3- प्रभारी चौकी मोरनौला संजय जोशी।
4- कानि0 सूरज सिंह, थाना सोमेश्वर।
5- कानि0 मनोज कोहली, थाना लमगड़ा।
6- कानि0 विजय कुमार, थाना लमगड़ा।
7- कानि0 नवीन गोस्वामी, थाना चौखुटिया।
8- कानि0 कविन्द्र मोहन भट्ट, सीओ आँफिस अल्मोड़ा।
9- कानि0 संजू कुमार, थाना सल्ट।
10- कानि0 सुरेश कुमार, थाना सल्ट।
11- कानि0 कुन्दन लाल, थाना दन्या।
12- कानि0 संजय कापड़ी, थाना दन्या।
13- कानि0 धीरेन्द्र बड़ाल, कोतवाली अल्मोड़ा।
14- कानि0 मनोज पाण्डे, थाना द्वाराहाट।
15- कानि0 ललित मोहन, थाना द्वाराहाट।
16- म0कानि0 सीमा सिंह, महिला थाना।
17- अनुचर राकेश पंवार, थाना सोमेश्वर।
गोष्ठी में पुलिस उपाधीक्षक अल्मोड़ा विमल प्रसाद , पुलिस उपाधीक्षक रानीखेत तिलकराम वर्मा,पुलिस उपाधीक्षक आँपरेशन सुश्री ओशिन जोशी, पुलिस उपाधीक्षक संचार राजीव कुमार टम्टा, प्रतिसार निरीक्षक जितेन्द्र पाठक, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली अल्मोड़ा राजेश यादव, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रानीखेत नासिर हुसैन, थानाध्यक्ष भतरौजखान निरीक्षक संजय पाठक सहित जनपद के सभी थानाध्यक्ष/फायर स्टेशन एवं शाखा प्रभारी / अन्य कर्मचारी गण मौजूद रहे।