धौलछीना। धौलछीना में 11 दिवसीय रामलीला महोत्सव का शुभारंभ जिलाधिकारी के प्रतिनिधि डॉ मीनाक्षी पांडे ने दीप प्रज्वलित कर किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि अपनी सांस्कृतिक विरासत एवं परंपराओं को संरक्षित रखने के लिए इस प्रकार के धार्मिक आयोजन बहुत जरूरी है। प्रथम दिवस के विशिष्ट अतिथि डॉ संजीव शुक्ला रहे।
प्रथम दिवस में नटी सूत्रधार प्रवेश, रावण कुंभकरण एवं विभीषण तपस्या, रावण द्वारा कैलाश पर्वत उठाने का प्रयास, नारद मोह, दशरथ जी का पुत्रेष्ठि यज्ञ, राम जन्म तथा सीता जन्म के प्रसंगों का मंचन किया गया। पहले दिन शिव का किरदार नत्थीराम नौटियाल, पार्वती दिव्या , रावण उमेश मनराल , कुंभकरण नंदन सिंह , विभीषण सागर मेहरा, , नारद जय बोरा, दशरथ प्रकाश वर्मा , जनक प्रशांत रावत, कौशल्या दिव्या मेहरा , सुमित्रा नेहा , कैकई निकिता ने निभाया ।कार्यक्रम का संचालन डॉ बृजेश डसीला ने किया। इस अवसर पर वरिष्ठ संरक्षक जमन सिंह मेहरा, चंद्र सिंह, कमेटी के अध्यक्ष चंदन सिंह मेहरा, उपाध्यक्ष गोपाल मेहरा, व्यवस्थापक दरवान सिंह रावत, नारायण सिंह मेहरा, सचिव राजू बोरा, कोषाध्यक्ष प्रताप जीना, नंदन सिंह कार्की , उमेश मनराल , राकेश मेहरा, ललित लोहनी, अनिल जोशी समेत सैकड़ों लोग मौजूद रहे।